SONY का रिचार्ज नहीं करवाना? तो ऐसे FREE में देख सकते हैं IND vs SL सीरीज, 27 जुलाई को है पहला T20

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SONY का रिचार्ज नहीं करवाना? तो ऐसे FREE में देख सकते हैं IND vs SL सीरीज, 27 जुलाई को है पहला T20

टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। शनिवार को दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। ये सीरीज भारतीय फैंस के लिए कई मायनों में खास है। जहां सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में अपनी कप्तानी के नए दौर का आगाज करेंगे, वहीं इस श्रृंखला में हेड कोच गौतम गंभीर के कोचिंग करियर की शुरुआत होगी।

लिहाजा, 27 जुलाई को होने वाली इस भिड़ंत को दोनों दिग्गज हर हाल में जीतने की कोशिश करेंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच (IND vs SL) का लुत्फ दर्शक कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं?

IND vs SL: ऐसे उठा सकते हैं मैच का लुत्फ

  • टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाना है। पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
  • शनिवार को शाम सात बजे से भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, इससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े सात बजे दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस होगा।
  • बात की जाए IND vs SL मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की तो मोबाईल पर दर्शक सोनी लीव (Sony LIV) पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए सब्स्क्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी। अगर फैन मैच को टेलीविजन पर देखना चाहते हैं तो इसका प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।
  • अगर आपको फ्री में ये मैच देखना है तो DD स्पोर्ट्स का रुख करना पड़ेगा।

IND vs SL: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • गौतरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 29 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया का दबदबा देखे को मिला है। भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंका टीम को 19 बार धूल चटाकर अपना दबदबा कायम किया है।
  • जबकि श्रीलंकाई टीम नौ मैच ही अपने नामम कर पाई है। इस बीच एक मुकाबले का नतीजा भी नहीं निकल पाया। श्रीलंका को भारत ने उसके घर पर तीन बार मात दी है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी एक बार फिर अपना दमखम साबित करना चाहेगी।

IND vs SL: टी20 सीरीज के लिए दोनों देशों की टीम

  • भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
  • श्रीलंका – चरिथ असलांका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ समेत इन 5 खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो अब देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर गौतम गंभीर ने बनाया मास्टर प्लान, अचानक इस खिलाड़ी को डेब्यू कराने का हुआ ऐलान!

Gautam Gambhir indian cricket team hardik pandya Suryakumar Yadav IND vs SL