IND vs SL

श्रीलंका के खिलाफ पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया (IND vs SL) ने वनडे सीरीज का शानदार आगाज किया। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर चरिथ असलंका ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया, जिसके बाद टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 230 रन बना पाई। जवाब में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने भी स्कोरबोर्ड पर 130 रन लगाए। परिणामस्वरूप, भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच (IND vs SL) से टाई हो गया।

IND vs SL: भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए श्रीलंका (IND vs SL) टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 2.3 ओवर में मोहम्मद सिराज ने अविष्का फर्नांडो का विकेट झटका, जो एक रन बनाने में सफल रहे।
  • इसके बाद कुसल मेंडिस ने पथुम निसंका के साथ मिलकर कुछ ओवरों तक टीम की पारी को संभाला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई है।
  • शिवम दुबे ने कुसल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया। उनके बल्ले से 31 गेंदों में 14 रन निकले। इसके बाद सदिरा समरविक्रमा ने 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

पथुम निसंका-दुनित वेल्लालगे ने जड़ा अर्धशतक

  • चरिथ असलंका भी कुछ खास नहीं कर पाए और कुलदीप यादव की गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 26.3 ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने पथुम निसंका को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
  • हालांकि, यह विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा दुनित वेल्लालगे ने संभाला और उन्होंने 67 रन की नाबाद पारी खेल श्रीलंका के (IND vs SL) स्कोर को आगे बढ़ाया।
  • दुनित वेल्लालगे और पथुम निसंका के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवर में 231 रन टारगेट सेट किया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटकी।
  • मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुदंर के हाथ 1-1 विकेट लगी। शुभमन गिल एक भी विकेट  सफलता नहीं लगी।

IND vs SL: रोहित शर्मा ने खेली ताबड़तोड़ पारी

  • 231 रन का लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई।
  • दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की, जिसका अंत दुनित वेल्लालगे ने शुभमन गिल को आउट करके किया। वह 16 रन बनाने में सफल रहे।
  • रोहित शर्मा ने 47 गेंदों में 58 रनों की तूफ़ानी पारी खेली।। दुनित वेल्लालगे ने उन्हें पवेलीयन का रास्ता दिखाया। उनके आउट हो जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

गौतम-रोहित की गलती से भारत ने गंवाई जीत

  • विराट कोहली ने 24 रन और श्रेयस अय्यर ने 23 रन जड़े। वॉशिंगटन सुंदर ने 5 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खोया। अंत में अक्षर पटेल और केएल राहुल ने 57 रन की अहम साझेदारी कर भारत की पारी को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
  • लेकिन 230 रन पर ही टीम इंडिया ऑलआउट हो गई, जिसके चलते दोनों टीमों के बीच मैच टाई रहा। केएल राहुल ने 31 रन और अक्षर पटेल ने 33 रन का योगदान दिया। शिवम दुबे ने 25 रन और मोहम्मद सिराज ने 5 रन बनाए।
  • मुख्य कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने वॉशिंगटन सुंदर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजकर गलती की। मध्यक्रम में वह बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और महज 5 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए।
  • वहीं, टीम इंडिया (IND vs SL) की पारी के दौरान निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए केएल राहुल और शिवम दुबे ने प्रभावशाली बल्लेबाजी कर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल की चतुराई ने बचाई शिवम दुबे की लाज, नहीं लेते यह फैसला तो मुश्किल में पड़ जाता भारत

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 58 रन की पारी खेल खत्म किया गिल के 2 बेस्ट फ्रेंड्स का करियर, एक संन्यास, तो दूसरा देश छोड़ने को मजबूर