भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय टीम अपने नाम करने में कामयाब रही. वहीं मेहमान टीम ने भी लगभग शानदार प्रदर्शन किया. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का फैसला किया था. उनका ये निर्णय शुरूआत के लिहाज से बेहद गलत साबित हुआ. लेकिन, मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने कमबैक किया और अय्यर की शानदार नाइंटीज की पारी के बदौलत टीम इंडिया को 253 के सम्मानजनक स्कोर के साथ मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया. वहीं लंकाई टीम पहले दिन के दूसरे सेशन में 6 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना सकी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर डिकवेला और एम्बुल्देनिया बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया की पहली पारी में बेहद खराब रही शुरूआत
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल से बेहतरीन आगाज की उम्मीद थी. लेकिन, उस तरह से टीम को शुरूआत नहीं मिल सकी. अपने ही घरेलू मैदान पर मयंक अग्रवाल महज 4 रन बनाकर रन आउट हो गए. नो बॉल पर उन्होंने अपना विकेट खोया जो बेहद निराशाजनक रहा. ऐसे मे हनुमा विहारी ने टीम की पारी को संभाला.
लेकिन, रोहित और विहारी के बीच एक बड़ी साझेदारी पनपती हिटमैन महज 15 रन बनाकर एंम्बुल्देनिया की गेंद पर डी सिल्वा को कैच थमा बैठे. विहारी ने कोहली के साथ मिलकर कुछ बेहतरीन शॉट खेले और 31 रन की उनकी इस पारी पर ब्रेक जयाविक्रमा ने लगाया. पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले हनुमा विहारी आज बड़ी पारी खेलने से चूक गए. हनुमा के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने बैक टू बैक 2 विकेट गंवाए. कोहली भी 23 रन बनाकर चलते बने और उनके शतक का इंतजार और लंबा हो गया है.
अय्यर की बदौलत टीम इंडिया ने बनाए 252 रन, एम्बुल्देनिया और जयाविक्रमा को मिली सबसे ज्यादा कामयाबी
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पहली पारी में बड़ा शॉट खेलने की लालच में 39 रन बनाकर चलते बने. वहीं पिछले मैच में 175 रन बनाकर प्रभावित करने वाले जड्डू आज 4 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. अश्विन 13 रन, अक्षर 9 और बुमराह 5 रन बनाकर नाबाद रहे. पहली पारी में श्रेयस अय्यर के बल्ले के जमकर रन निकला. उन्होंने ताबतोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए और शतक से 8 रन दूर रह गए. टीम इंडिया की पूरी पारी 59.1 ओवर में 252/10 रन पर सिमट गई.
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहले दिन के हुए इस खेल में मेहमान टीम के स्पिन गेंदबाजों को जबरदस्त टर्न देखने को मिली. जिसका पूरा फायदा गेंदबाजों ने उठाया और पहले दिन के दूसरे सेशन के खत्म होने से पहले ही भारतीय टीम को ऑलआउट कर दिया. पहले पारी में सबसे ज्यादा सफलता एम्बुल्देनिया और जयाविक्रमा को मिली. दोनों ने 3-3 अहम विकेट झटके. वहीं धनंजय डी सिल्वा को 2 और सुरंगा लकमल को 1 कामयाबी हासिल हुई.
बेहद खराब रही मेहमान टीम की शुरूआत, पहले दिन का खेल खत्म होने तक 86/6 बनाए रन
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पहले दिन के मैच में 252 रन के जवाब में उतरी मेहमान टीम की शुरूआत टीम इंडिया से कहीं ज्यादा खराब रही. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी लंकाई टीम ने महज 14 रन पर अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. वहीं टीम के अधर्शतक (50) होते-होते मेहमान टीम ने 5 विकेट खो दिए थे. टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहली और दूसरी सफलता दिलाई. इसके बाद उन्होंने तीसरी सफलता मैथ्यूज के तौर पर दिलाई जो एक लंबी पारी की ओर बढ़ रहे थे. 43 रन बनाकर एंजिलो बुमराह का शिकार बने.
वहीं जब मोहम्मद शमी को मौका मिला तो उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान को विकेट निकालकर दिया. कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को उन्होंने 4 रन पर बोल्ड कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद धनंजय डी सिल्वा को रोमांचक तरीके से LBW कर वापस डगआउट की ओर भेजा. वहीं 5वां लंकाई टीम का 5वां विकेट अक्षर पटेल ने चरिथ असलंका (5) के तौर पर लिया. मेहमान टीम का छठा विकेट 29वें की पहली गेंद और टीम के 85 रन पर गिरा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर इस समय डिकवेला 13 और एम्बुल्देनिया 0 बिना खाता खोले क्रीज पर जमे हैं.