IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ (IND vs SA ODI Series) का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर रविवार को रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत को 9 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में वे दूसरे मैच में भी भारत को धूल चटाकर वनडे सीरीज़ अपने नाम करना चाहेंगे.
जबकि टीम इंडिया श्रृंखला के दूसरे और डू और डाई मुकाबले में पलटवार कर सीरीज़ में बरकरार रहना चाहेगी. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले रोचक मुकाबले में दोनों टीमों का क्या ओपनिंग पेयर हो सकता है.
IND vs SA: Opening Pair
1) शिखर धवन- शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और स्टार ओपनर शुभमन गिल के बीच पिछले कुछ समय से वनडे में कुछ अच्छी साझेदारियां देखने को मिली हैं. दोनों के बीच में एक अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलती है. धवन और गिल ने पारी का आगाज़ करते हुए टीम इंडिया के लिए एक साथ जमकर रन बनाए हैं.
इन दोनों खिलाड़ियों की पार्टनरशिप का दर्शक भी काफी ज़्यादा आनंद उठाते हैं. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में दोनों बल्लेबाज़ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे थे. लेकिन एक दूसरे के साथ ओपनिंग करते हुए दोनों के आंकड़े कमाल के हैं.
बता दें कि शिखर धवन और शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 6 मैचों में पारी का आगाज़ किया है, जिसमें उन्होंने 101.20 के अविश्वसनीय औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 506 रन बनाए हैं. वहीं दोनों के बीच 3 बार शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली है.
इतना ही नहीं बल्कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तो धवन और गिल की जोड़ी ने *192 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की थी. ऐसे में टीम प्रबंधन अपनी इस धाकड़ जोड़ी को बैक कर सकता है और शिखर-शुभमन ही दूसरे वनडे (IND vs SA) में भी पारी का आगाज़ कर सकते हैं. हालांकि टीम प्रबंधन युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ रजत पाटीदार को भी इस मुकाबले में मौका दे सकती है और शिखर धवन के साथ उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज़ उतार सकती है.
2) यानेमन मलान-क्विंटन डी कॉक
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ यानेमन मलान और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ सकते हैं. क्विंटन डी कॉक इस समय बहुत ही ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंडिया के खिलाफ T20 में लगातार 2 अर्धशतक जड़ने के बाद पहले वनडे में भी 48 रनों की अच्छी पारी खेली थी.
वहीं बात करें यानेमन मलान की तो, उन्होंने भी पहले वनडे में मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छा जुझारू पन दिखाया था. इसके अलावा अगर बात करें इन दोनों की ओपनिंग पार्टनरशिप का तो, दोनों ने साउथ अफ्रीका के लिए पारी का आगाज़ करते हुए जमकर रन बटोरे हैं. दोनों के बीच में अक्सर अच्छी साझेदारी देखने को मिलती है.
यानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक ने एक दूसरे के साथ अब तक वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए 13 मैचों में पारी की शुरुआत की है. जिसमें 52.15 के औसत से दोनों ने मिलकर 678 रन बनाए हैं. वहीं इस दौरान डी कॉक और मलान के बीच 2 अर्धशतकीय और 1 शतकीय साझेदारी भी देखने को मिली है. इतना ही नहीं बल्कि दोहरे शतक की साझेदारी भी दोनों के बीच में देखने को मिली है. बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका यानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक के साथ ही दूसरे एकदिवसीय मुकाबले (IND vs SA) में पारी की शुरुआत करना चाहेगी.