Yashasvi Jaiswal: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. पहला मैच सेंचूरियन में खेला जा रहा है. इस मैच में अफ्रिका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही.
कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही पवेलियन लौट गए. लेकिन उनका साथ देने आए यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला और अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान एक शानदार कवर ड्राइव खेली, जिसके बाद ड्रेसिंग रुम में खड़े विराट कोहली ने भी ताली मारकर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Yashasvi Jaiswal ने जड़ा जोरदार चौका
इस मैच में यशस्वी जायसवाल शुरुआत में आक्रामक अंदाज़ में नज़र आए. वहीं पारी की शुरुआत में उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ मार्को यान्सन की गेंद पर एक ज़ोरदार प्रहार किया और बेहतरीन कवर ड्राइव का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने 3.5 गेंद में धमाकेदार अंदाज़ में चौका जड़ा, जिसके बाद विराट कोहली भी इस शॉट की तारीफ करते हुए नज़र आए. उन्होंने ताली बजाकर पवेलियन से जायसवाल का प्रोत्साहन बढ़ाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो -
— akash singh (@akashsingh17654) December 26, 2023
नांद्रे बर्गर ने भेजा पवेलियन
इस मैच में जायसवाल खासा प्रभावित नहीं कर सके. उन्हें नांद्रे बर्गर ने सस्ते में ही पवेलियन भेज दिया. जायसवाल ने इस मैच में 37 गेंद का सामना करते हुए 17 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके अपने नाम किया. वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने 14 गेंद में 5 रनों की पारी खेली.
कैसा रहा है करियर ?
21 साल के जायसवाल ने भारत के लिए अब तक 3 टेस्ट मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 70.75 की औसत के साथ 283 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 1अर्धशतक अपने नाम किया है. उन्होंने इस साल ही वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 171 रनों की शानदार पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: धोनी की राह पर निकले गौतम गंभीर, क्रिकेट छोड़ अब इस खेल में मचाया कोहराम, माही को टक्कर देने की कर ली है पूरी तैयारी
यह भी पढ़ें: धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को दिया धोखा, कप्तानी का लॉलीपॉप दिखाकर चकनाचूर किया सपना