नंबर-1 पर भारत विराजमान, तो मुश्किल में फंसे ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान, IND vs SA मैच के बाद देखें पॉइंट्स टेबल का हाल

Published - 05 Nov 2023, 03:44 PM

World Cup 2023: नंबर-1 पर भारत विराजमान, तो मुश्किल में फंसे ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान, IND vs SA मैच के...

World Cup 2023: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) 37वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कोलकाता के इडर्न गार्डन पर खेला गया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका पूरी टीम 83 रनों पर सिमेट गई और भारत ने यह मैच 243 रनों से जीत लिया. इस मैच के बाद आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल (ICC World Cup 2023 Points Table) में कुछ खास बदलाव नहीं हुए. क्योंकि दोनों टीमें पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

World Cup 2023 में भारत ने अफ्रीका को दिया बड़ा झटका

India

विश्व कप में माना जा रहा था कि टीम इंडिया को कोई हरा सकता है तो वह साउथ अफ्रीका है. लेकिन ऐसा सोचने वाले को भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बड़ा झटका दिया है. क्योंकि भारत ने अफ्रीका टीम को 83 रनों पर ढेर कर दिया और भारत ने यह मैच 243 रनों से जीत लिया. ईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल (ICC World Cup 2023 Points Table) में कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. क्योंकि दोनों टीमें पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

पॉइंट्स टेबल टीम इंडिया की बादशाहत बरकरार

Team India

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल (World Cup 2023 Points Table) की बात करें तो आठ में आठ मुकाबले जीतकर टॉप पॉइंट्स टेबल शीर्ष पर बनीं हुई है. भारत 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर साथ अफ्रीका है. इन दोनों टीमों के आगे Q यानी सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है.

ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे पायदान पर मौजदू है, जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है. इसी के साथ बता दें कि पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने की संभावनाएं और मजबूत हो गई है. अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा देती है तो पाकिस्तान सेमीफानल का सफर तय कर सकती है.

World Cup 2023 Points Table यहां देखे

टीम M W L अंक NRR
भारत 8 8 0 16 2.102
दक्षिण अफ्रीका 7 6 1 12 2.290
ऑस्ट्रेलिया 7 5 2 10 0.924
न्यूजीलैंड 8 4 4 8 0.398
पाकिस्तान 8 4 4 8 0.036
अफगानिस्तान 7 4 3 8 -0.330
श्रीलंका 7 2 5 4 -1.162
नीदरलैंड्स 7 2 5 4 -1.398
बांग्लादेश 7 1 6 2 -1.446
इंग्लैंड 7 1 6 2 -1.504

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के इस दांव के आगे पस्त अफ्रीका, बल्ले से चमके विराट तो गेंद से जडेजा, भारत की 243 रनों से धमाकेदार जीत

Tagged:

World Cup 2023 IND vs SA 2023 ICC World Cup 2023 Points Table
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर