IND vs SA: बारिश नहीं दिल्ली की गर्मी करेगी खिलाड़ियों को परेशान, जानें किसका देगी पिच साथ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA: Pitch Report

IND vs SA के बीच होने वाली पाँच मैचों की टी20 सीरीज का आगमन वीरवार नौ जून को होने वाला है। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जितना अहम रोल खिलाड़ियों को होगा उतना ही पिच का भी होगा। वहीं मैच देखने आए दर्शकों के लिए मौसम अहम भूमिका निभाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैच के दौरान पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

IND vs SA T20 Series: ऐसा होगा पिच का मिजाज

IND vs SA T20 Series IND vs SA T20 Series: Pitch Report

एक ही बार ऐसा हुआ है जब इस मैदान पर इंटरनेशनल टी20 में 200 प्लस का स्कोर बना है। वरना, इस मैदान पर 159 रन से अधिक के स्कोर का पीछा कभी नहीं किया गया। यहाँ पहले बल्लेबाजी करके बड़ा टारगेट देना कभी भी आसान नहीं रहा है।दो ही मौकों पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 160 से ज्यादा रन बना पाई है।

ऐसे में इस पिच पर 160 रन से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं है। इस मैदान पहली बल्लेबाजी करनी वाली टीम और चेज़ करने वाली टीम ने बराबर ही मैच जीतें हैं। गौरतलब, इस मैदान पर टॉस का रोल निर्णायक नहीं होता है। बैटिंग के लिए इस पिच को काफी खराब माना गया है।

IND vs SA T20 Series: क्या गेंदबाजों की मदद करेगी पिच?

Arun Jaitely Stadium IND vs SA T20 Series: Pitch Reoprt

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के विकेट पर किस तरह के गेंदबाज कामयाब होंगे, इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है। बता दें कि इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में से 6 स्पिनर हैं। हालांकि टॉप-3 में से महज एक ही स्पिनर है। इसके अलावा विकेट के सूखने की स्थिति में स्पिन गेंदबाजों को जरूर मदद मिलेगी।

टीम इंडिया के युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल का प्रदर्शन इस मैदान पर अच्छा रहा है। जहां चहल ने इस पिच पर दो मैचों में तीन विकेट अपने नाम की है, वहीं पटेल ने भी एक मैच में दो विकेट ली है। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीकी टीम का भरोसा तबरेज शम्सी और केशव महाराज पर होगा।

IND vs SA T20 Series: ऐसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs SA T20 Series IND vs SA T20 Series: Weather Report

दिल्ली की गर्मी से तो हर कोई ही अच्छी तरह वाकिफ है। मौजूदा समय में दिल्ली की गर्मी चरम पर है। पिछले कुछ दिनों से पारा नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा है। पारा 45 डिग्री के पार पहुंच रहा है। Weather.com के मुताबिक, गुरुवार को भी दिल्ली में दिन का तापमान 42 डिग्री तक रह सकता है।

शाम को तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा और हवा 18 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच शाम 7:00 बजे खेला जाना है। ऐसे में खिलाड़ियों और स्टेडियम पर मौजूद दर्शकों को कम से कम आपको गर्मी और भीषण गर्मी का सामना तो नहीं करना पड़ेगा। लेकिन उन्हें गर्मी जरूर सता सकती है।

IND vs SA T20 Series 2022 IND vs SA T20 IND vs SA T20 Series 2022 June