IND vs SA: तीसरे टेस्ट मैच में सिराज की जगह इशांत-उमेश में से किसे मिलेगा मौका? जानिए Virat का जवाब

author-image
Mohit Kumar
New Update
तीसरे टेस्ट में पुजारा-रहाणे खेलेंगे या नहीं?  Virat Kohli ने किया खुलासा

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। अब तक हुए 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब कल यानी मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच निर्णायक टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा। अंतिम टेस्ट मैच से पहले भारतीय समर्थकों के लिए चिंताजनक खबर आ रही है।

दूसरे टेस्ट मैच में सिराज हुए थे चोटिल

Mohammed siraj
दरअसल, जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए थे। गौरतलब है कि सिराज तीसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे।

लिहाजा अब भारतीय टीम के आगे सिराज का रिप्लेसमेंट करने का सवाल है। इस समय भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तेज गेंदबाज के विकल्प के रूप में इशांत शर्मा और उमेश यादव मौजूद है।

सिराज अभी चोट से नहीं उभरे हैं

publive-image
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज प्रेस वार्ता के दौरान सिराज की फिटनेस को लेकर कहा कि,

"सिराज अभी चोट से उबर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि वह मैच खेल पाने की स्थिति में हैं। आप ऐसे खिलाड़ी को लेकर रिस्क नहीं ले सकते हैं, जो 110 फीसदी फिट नहीं है, खासकर एक तेज गेंदबाज को लेकर। हम जानते हैं कि वह हमारे लिए कितना अहम है और हम नहीं चाहते कि उसकी छोटी सी चोट बड़ी इंजरी में बदले।"

सिराज के रिप्लेसमेंट को लेकर कही बड़ी बात

publive-image

जब विराट से तीसरे टेस्ट मैच में सिराज के रिप्लेसमेंट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,

"अभी हम इसको लेकर बैठकर बात करेंगे। मैं, हेड कोच और उप-कप्तान मिलकर इस पर फैसला लेंगे कि कौन उनकी जगह टीम में शामिल किया जाएगा। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि हमारी बेंच स्ट्रेंथ इतनी अच्छी है। हमारे लिए यह फिगर आउट कर पाना मुश्किल है कि कौन ज्यादा अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। ऐसी चीजों की वजह से टीम में प्रतिस्पर्धा बढ़ जाती है और इसको लेकर हमें निष्पक्ष चर्चा करनी होगी, जिससे सभी को बैलेन्स्ड लगे।"

तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे विराट

Virat Kohli
इसके साथ ही विराट से साफ किया की वो भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पीठ में खिचाव के कारण विराट दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। दूसरे टेस्ट मैच में विराट की गैर मौजूदगी में हाल ही में उपकप्तान नियुक्त किए गए के.एल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी।

भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब तीसरे टेस्ट मैच में विराट की अगुवाई में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका की सर जमीन पर इतिहास रचने की कोशिश के साथ उतरेगी।

Virat Kohli indian team cricket mohammad siraj IND vs SA 2021-22