VIDEO: एडेन मारक्रम के तूफानी शतक के फैन हुए विराट कोहली, LIVE मैच में की ऐसी हरकत, जीत लिए करोड़ों दिल

Published - 04 Jan 2024, 10:35 AM

VIDEO: Aiden Markram के तूफानी शतक के फैन हुए विराट कोहली, LIVE मैच में की ऐसी हरकत, जीत लिए करोड़ों...

Aiden Markram: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों का बल्लेबाज़ी युनिट संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया. दोनों ही दिन गेंदबाज़ों का जलवा देखने को मिला. हालांकि मुश्किल पिच पर साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ एडेन मार्करम ने शानदार शतक जड़ा और इस मैच में पिछे छूट गई अफ्रीका की वापसी कराई. शतक जड़ने के बाद उन्होंने खास अंदाज़ में जश्न मनाया, जिसका विडियों वायरल हो रहा है.

Aiden Markram का जश्न

Aiden Markram

दरअसल इस मैच में साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में अपने मुख्य बल्लेबाज़ों को जल्द ही खो चुकी थी. हालांकि एडेन मार्करम ने अकेले ही मोर्चा संभाला और शानदार शतकीय पारी खेली. उनकी पारी ऐसे समय पर निकली, जब टीम के बल्लेबाज़ एक के बाद एक पवेलियन की राह लौट रहे थे. शतक पूरा करने के बाद उन्होंने बेहतरीन अंदाज़ मे जश्न मनाया. उनकी पारी की तारीफ कप्तान डीन एल्गर के अलावा विराट कोहली ने भी की और उनसे हाथ मिलाकर मार्करम का हौसला बढ़ाया. इस खूबसूरत दृश्य का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.

106 रनों की शानदार पारी

इस मैच की दूसरी पारी में एडेन मार्करम (Aiden Markram)ने 103 गेंद का सामना करते हुए 106 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान मार्करम ने 17 चौके के अलावा छक्का अपने नाम किया. इस दौरान घातक बल्लेबाज़ ने 102.91 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. उनके अलावा दूसरी पारी में अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन डीन एल्गर ने बनाए. उन्होंने 12 रनों की पारी खेली. मार्करम की पारी की बदौलत अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रनों का स्कोर खड़ा किया था.

अब तक ऐसा रहा है करियर

एडेन मार्करम ने खेले गए 36 टेस्ट मैच में 35.78 की औसत के साथ 2290 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 68 वनडे मुकाबले में उन्होंने 36.56 की औसत के साथ 2121 रन बनाए हैं. वहीं 39 टी-20 मैच में उनके नाम 38.55 की औसत के साथ 1118 रन हैं. टेस्ट में उनके नाम 6 शतक, जबकि वनडे में 3 शतक तो वहीं टी-20 में उनके नाम 9 अर्धशतक दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: “टेस्ट छोड़ दो IPL खेलो”, भारत की खराब बल्लेबाजी देख फैंस ने सोशल मीडिया पर पीटा माथा, हो गई मीम्स की बरसात

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के दोस्त ने देश से की गद्दारी, भारत छोड़ इस विदेशी टीम का बना हेड कोच, अब बताएगा रोहित-कोहली की कमजोरी

Tagged:

Virat Kohli team india IND VS SA Aiden Markram