IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक उपलब्धि नाम कर ली है. भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को पछाड़ कर उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने बतौर कप्तान अपने 68वें टेस्ट मैच में 30वां टॉस जीता. ये रिकॉर्ड विराट कोहली ने भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अपने नाम कर लिया.
विराट कोहली बने सबसे ज्यादा टॉस जीतने वाले कप्तान
Captain @imVkohli wins the toss and #TeamIndia will bat first.
— BCCI (@BCCI) December 26, 2021
A look at our Playing XI for the 1st Test.#SAvIND pic.twitter.com/DDACnaXiK8
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा टॉस जीतने के मामले में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को पछाड़ दिया है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 47 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 29 टॉस जीते थे. वहीं अब रिकॉर्ड विराट कोहली ने तोड़ दिया है. उन्होंने बतौर कप्तान अपने 68वें टेस्ट मैच में 30वां टॉस जीता. टॉस जीतने के मामले में एमएस धोनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
पहले टेस्ट में विराट ने खिलाए पांच बल्लेबाज
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान टॉस जीतर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले टेस्ट के दौरान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) और केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दी है.
मयंक अग्रवाल शानदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. मयंक अग्रवाल 123 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनकर आउट हो गये. वहीं केएल राहुल ने 54 रन पर नाबाद खेल रहे हैं. भारत ने 42 ओवरों में 2 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं.
भारत ने इस मैच के लिए पांच बल्लेबाजों को चुना है. अजिंक्य रहाणे को श्रेयय अय्यर और हनुमा विहारी के ऊपर तरजीह देकर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इशांत शर्मा को रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह मोहम्मद सिराज को खिलाया गया है. टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है. अश्विन टीम में बतौर स्पिनर शामिल हैं.