टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. जिसमें भारतीय टीम अपना पुराना हिसाब-खिताब चुकता करने मैदान में उतरेगी. क्योंकि जब टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका दौरे पर गई तो, अफ्रीका ने 3 वनडे मैचों की श्रृंख्ला में भारत को 3-0 से हराया था. वहीं अब भारत के पास अच्छा मौका है कि वह भी पांच मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करे.
इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. जो अपना डेब्यू मैच भी खेल सकते हैं. इसमें हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिका नाम भी शामिल है. वहीं इस सीरीज के लिए 3 ऐसे भी खिलाड़ी हैं. जिनके पास अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका होगा. नहीं तो वह हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी?
1.भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को गेंद को विकेट के दोनों ओर लहराने के लिए जाना जाता है. वह स्विंग गेंदबाजी के शहंशाह हैं. भुवनेश्वर कुमार अपनी शानदार स्विंग के चलते पॉवर प्ले में काफी विकेट झटकते हैं.
लेकिन, पिछले कुछ समय से उनकी गेंदबाजी का जादू देखने को नहीं मिल रहा है. आईपीएल 2022 में भी वह अपनी लय में नजर नहीं आए. भुवी ने इस सीजन में 14 मैच खेलकर 12 विकेट अपने नाम किए. इनका इकोनॉमी 7.34 की रही.
भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है. अगर वह इस सीरीज में अपनी बॉलिंग से जलवा नहीं बिखेर पाए तो, उनके लिए टीम इंडिया में बने रहना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि, इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम से परमानेंट जगह बनानी होगी. नहीं तो उन्हें टीम से बाहर का सास्ता भी दिखाया जा सकता है.
2. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. आईपीएल 2022 में अय्यर के बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले हैं. उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 30 की औसत से 401 रन बनाए हैं. लेकिन वह अपनी टीम को प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंचा पाए.
उसके बावजूद भी चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए IND vs SA के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. अगर सीरीज में श्रेयस अय्यर के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली तो, उन्हें आगामी सीरीजों से हाथ धोना पड़ सकता है. क्योंकि, कई युवा खिलाड़ी अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं. कब उन्हें डेब्यू मैच खेलने को मिले और खुद को साबित करें. ऐसे में श्रेयस अय्यर के लिए टीम इंडिया में बने रहने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
3. वेंकटेश अय्यर
भारतीय टीम के उभरते हुए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए शामिल किया गया है. क्योंकि, वेंकी को टी-20 का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता है. लेकिन, आईपीएल के 15वें सीजन में कोई खास कमाल दिखा नहीं पाए.
इस सीजन में केकेआर की तरफ से 12 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें वह 16 के खराब औसत से 182 रन ही अपने खाते में जोड़ पाए. इस सीजन में उनके बल्ले से 1 फिफ्टी देखने को मिली.
अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेंकटेश अय्यर 5 मैचों में कुछ बड़ी पारियां खेल देते हैं. तो, भविष्य में उनकी जगह टीम इंडिया में पक्की हो सकती है. लेकिन, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के जैसे घातक ऑलराउंडरों के होते हुए वेंकटेश टीम इंडिया में जगह बनाना बड़ा चैलेंज है.