IND vs SA: दूसरे मैच की प्लेइंग-XI में मिलेगा उमरान मलिक को मौका? बाहर होगा ये तेज गेंदबाज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SA 2022

उमरान मलिक (Umran Malik) इन दिनों अपने डेब्यू मैच को लेकर सुर्खियों का विषय बने हुए हैं. जिसे देखो वही, उमरान मलिक के पहले मैच को लेकर चर्चा करता हुआ नजर आता है. सवाल वहीं है कि क्या उमरान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है?

वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि 12 जून यानी कल के मुकाबले में उमरान मलिक को कटक के मैदान पर बॉलिंग करते हुए देखा जा सकता हैं. फैंस उनके पर्दापण पर टकटकी लगाए बैठे हुए हैं. चलिए जानते हैं अगर उमरान को मौका मिलता है तो, किस खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है?

इस खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं Umran Malik

IND vs SA 2022 Pant and Umran

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा. जिसमें टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत बड़ा फेरबदल कर सकते हैं, क्योंकि पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली में 212 रन बनाने के बावजूद भी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद गेंदबाजों की जमकर आलोचनाएं की गई. ऐसे में पंत गेंदबाजी को मजबूत करने पर ध्यान दे सकते हैं.

फैंस उमरान मलिक (Umran Malik) के डेब्यू मैच के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्या ऐसे में ऋषभ पंत 12 जून को खेले जाने वाले मुकाबले में उमरान को चांस दे सकते हैं? अगर उन्हें मौका मिलता है तो, कौन-सा खिलाड़ी होगा टीम से बाहर? आपके मन में भी इस तरह के कई सवाल चल रहे होंगे. पिछले मुकाबले पर नजर डालें तो, गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे. जिसकी वजह से टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. यह बात किसी से छिपी नहीं. कहीं ना कहीं इस बात से आप भी सहमत होंगे.

भुवनेश्वर कुमार या आवेश खान में से किसी एक को बाहर जाना होगा. तभी उमरान मलिक को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. भुवनेश्वर कुमार एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. भले ही वह पहले मैच में महंगे साबित हुए हो. लेकिन, वह विकेट निकालने का माद्दा रखते हैं. खास बात यह कि वह बॉल को हवा में दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं. इस लिहाज से उनका बाहर जाना तो टीम को महंगा पड़ सकता है.

ऐसे में आवेश खान बचते हैं. जिन्होंने पिछले मुकाबले में कोई विकेट नहीं लिया था, और काफी प्रेशर में भी नजर आ रहे थे. आवेश खान ने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की थी, इस बात में कोई दोहराय नहीं है. मगर इंटरनेशल मैचों में जब आप खेलते हैं तो, कहीं ना कहीं आपके मन में कुछ ना कुछ चल रहा होता है.

जिसकी वजह से आप अपनी लाइन-लेंथ से भटक जाते हैं. ऐसा ही कुछ आवेश खान के साथ हुआ था. वहीं आवेश खान टीम से बाहर जाएंगे. तभी उमरान मलिक (Umran Malik) प्लेइंग-11 में अंदर आ पाएंगे. उमरान अपनी गति से अफ्रीकन बल्लेबाजों को परेशान कर विकेट चटका सकते हैं.

बैटिंग यूनिट में बदलाव की नहीं है कोई संभावना

Rishabh Pant

ऋषभ पंत दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजी में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेंगे. क्योंकि, पिछले मुकाबले में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. सलामी बल्लेबाज की बात करें तो, ईशान किशन 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. जिसकी वजह से बोर्ड पर 200 रनों का आंकड़ा पार हो सका. वहीं मिडिल ऑर्डर की बात करें तो, कोहली के स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन रोल निभाया.

ऋषभ पंत ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 29 रनों की शानदार पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने घातक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई. इस शानदार कॉम्बिनेशन के चलते बैटिंग यूनिट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है. पंत दूसरे मुकाबले को जीत कर सीरीज में बढ़त बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. जबकि साउथ अफ्रीका इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है.

Umran malik IND VS SA Umran Malik Latest News IND vs SA 2nd T20 2022