IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. लेकिन, उससे पहले दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न हुई है. इसके लिए टेम्बा बावूमा और ऋषभ पंत साढे 6 बजे अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में उतरे थे. दोनों (IND vs SA) कप्तानों की ममौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष बावूमा की ओर रहा. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
टॉस जीतकर बावूमा ने चुनी गेंदबाजी
South Africa have won the toss and elect to bowl first against #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) June 9, 2022
Live - https://t.co/lJK64Efzvg #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/etrIPIa0Rv
दरअसल भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आज से होने जा रहे टी-20 मैच से पहले ही बुद्धवार को टीम इंडिया के लिए एक साथ 2 बड़ी बुरी खबर सामने आईं. पहले इस सीरीज के लिए कप्तान बनाए केएल राहुल इंजर्ड हो गए. इसके बाद कुलदीप यादव की चोट ने फैंस के जख्म नमक छिड़कने का काम किया. इस बड़ी हैरान करने वाली खबर के बाद अफ्रीका के खिलाफ मेजबानी का जिम्मा ऋषभ पंत को सौंपा गया है.
पहली बार इस सीरीज में आज पंत किसी अंतर्राष्ट्रीय में टीम इंडिया का नेतृव करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्हें इस जिम्मेदारी में कभी नहीं देखा गया है. 7 बजे से शुरू होने वाले मुकाबले से पहले ही दोनों कप्तानों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. इसके लिए दोनों कप्तान अरूण जेटली स्टेडियम में उतरे थे. इस दौरान सिक्का उछाला गया जो कप्तान टेम्बा बावूमा के पक्ष में गिरा. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है, वहीं ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं IND vs SA
भारतीय टीम: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान.
साउथ अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रेज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे.