"हमें पता था यह आसान नहीं होगा, लेकिन...", Temba Bavuma ने जीत के बाद बताया अपना एक्शन प्लान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Temba Bavuma Post Match IND vs SA 2nd T20

IND vs SA: टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को उनकी ही सरजमीन पर लगातार दूसरे मुकाबले में मात दे दी है। कटक के बाराबती स्टेडियम में मेहमान टीम के कप्तान टेम्बा बवूमा ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया था।

अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने भारत को 148 रनों पर रोक दिया। लिहाजा 149 रनों के लक्ष्य को प्रोटियाज टीम ने 4 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। मैच के नतीजे के बाद टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेटों से दर्ज की जीत

image

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने भारतीय टीम पर पूरी तरह से नियंत्रण बनाया हुआ था। जिसमें से सबसे अहम भूमिका कगीसो रबाडा और वेन पार्नेल की रही। इन दोनों गेंदबाजों ने अपने कोटे के 4-4 ओवर में क्रमश: 15 और 23 रन ही खर्च किये। साथ ही 1-1 विकेट भी अपने नाम किया। तरबेज़ शम्सी और केशव महाराज भी किफायती साबित हुए।

वहीं 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। भुवनेश्वर कुमार की आग उगलती गेंदों के आगे दक्षिण अफ्रीका के 3 बल्लेबाज पहले 5 ओवर के भीतर ही आउट हो गए थे। बवूमा (Temba Bavuma) और क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए साथ मिलकर 41 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी की। हेनरिक क्लासेन ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन बनाये, अंत में विनर डेविड मिलर(18) ने आकर मैच को अपनी टीम के लिए जीत लिया।

Temba Bavuma ने जीत के बाद बताया अपना एक्शन प्लान

publive-image

इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैचों की इस सीरीज पर 2-0 की बढ़त बना ली है। यहां से सिर्फ एक जीत के बाद मेहमान टीम सीरीज को अपने नाम कर लेगी। अपनी टीम के इस शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) ने पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन में बातचीत करते हुए कहा,

यह चेज करना मुश्किल था, भुवी ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने गेंद को आगे बढ़ाया। हमें एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी जो मैच को अंत तक ले जाए। मैं खेल में यही भूमिका निभाता हूं, मैं इस खेल से एक सीख ले सकता हूं, अगले मैच में बेहतर कोशिश करूंगा। हमें पता था कि यह आसान लक्ष्य नहीं होगा, लेकिन हम आश्वस्त थे। हमें पता था कि हमें अपनी योजनाओं पर अमल करना है, क्लासेन वह है जो एक-दो गेंदों में विरोधी टीम को नुकसान पहुंचा सकता है। वह (क्लासेन) हमारी बल्लेबाजी में काफी इजाफा करता है।

IND VS SA IND vs SA T20 Series 2022 IND vs SA News IND vs SA Update IND vs SA 2nd T20