भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी से होने जा रहा है। इसके लिए इंडियन टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है, टेस्ट सीरीज मे मिली हार का बदला अब इंडियन टीम (Team India) वनडे सीरीज में लेना चाहेगी। इस सीरीज में दाएं हाथ के बल्लेबाज के. एल राहुल टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। क्योंकि वनडे टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा छोटे के चलते टीम के साथ नहीं है। वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
ऐसे में इस सीरीज का रोमांच चरम पर होने वाला है, इससे पहले वनडे में के. एल राहुल ने भारत की कप्तानी कभी नहीं की है। उन्होंने जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी की थी। उसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टेस्ट सीरीज में मिली कड़वी यादों को टीम इंडिया वनडे सीरीज पर कब्जा कर भुलाने की कोशिश में होगी। इसके लिए भारत को प्लेइंग XI का चयन ध्यानपूर्वक करना होगा। आइए नजर डालते हैं कि पहले वनडे में भारत की प्लेइंग XI में किसे जगह मिल सकती है।
1. के. एल राहुल
दाएं हाथ के बल्लेबाज के. एल राहुल को दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। हालांकि रोहित शर्मा को हालही में वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन चोट के चलते रोहित दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे। लिहाजा 3 मैचों की वनडे सीरीज में राहुल टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही राहुल भारत वनडे में के लिए ओपन करते हुए नजर आएंगे। राहुल ने 2021 में भारत के लिए 3 ODI में 88 की औसत से 177 रन बनाए है।
2. शिखर धवन
वनडे टीम में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन पहले वनडे मैच में वापसी कर सकते हैं। रोहित शर्मा के टीम से बाहर जाने के कारण भारत को अनुभवी सलामी बल्लेबाज की जरूरत है। मौजूदा समय में शिखर से अच्छा विकल्प ढूंढना मुश्किल है। शिखर ने भारत के लिए 145 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45 की शानदार औसत के साथ 6,105 रन बनाए हैं। इसमें 17 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है।
3. विराट कोहली
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के किसी भी फॉर्मैट में अब कप्तानी नहीं करेंगे। लेकिन बल्लेबाज के तौर पर विराट का विश्व क्रिकेट में कोई साहनी नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट का प्रदर्शन शानदार रहता है। साल 2018 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती थी तब विराट ने उस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। कप्तानी के बोझ के बिना विराट घातक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। इस सीरीज में विराट के फैंस को 71वें शतक की उम्मीद जरूर होगी।
4. श्रेयस अय्यर
बीते 2 सालों में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तीनों फॉर्मैट में भारतीय टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। श्रेयस नंबर 4 के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। अय्यर लंबे छक्के लगाने के साथ ही मिडल ओवर में स्ट्राइक रोटैट पर भी तवज्जो देते हैं। पिछले साल न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे पर पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर ने अपना टेस्ट डैब्यू किया था और शानदार शतक भी जड़ा था। लिहाजा वनडे मैच में भी श्रेयस को मौका मिलना तय है।
5. सूर्यकुमार यादव
मैदान के किसी भी कोने में शॉट खेलने की क्षमता रखने वाले सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 5 नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर या सकते हैं। सूर्यकुमार ने अभी तक भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक मैच में 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इसके अलावा 20 ओवर फॉर्मैट में सूर्यकुमार जमकर रन बरसाते हैं। इसी उम्मीद में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जगह दी जा सकती है।
6. ऋषभ पंत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शतक लगा कर वनडे टीम में भी अपनी जगह पक्की करने की दावेदारी पेश कर दी है। ऋषभ ने तीसरे टेस्ट मैच में 100 रनों की पारी खेली थी, जबकि पूरी भारतीय टीम सिर्फ 198 रनों पर सिमट गई थी। समय के साथ ऋषभ की विकेटकीपिंग में भी सुधार देखने को मिल रहा है। साल 2021 में ऋषभ ने भारत के लिए सिर्फ 2 वनडे मैच खेले थे, लेकिन इसमें उन्होंने 77 की औसत से 155 रन बनाए।
7. वेंकटेश अय्यर
कुछ ही महीनों में वेंकटेश अय्यर ने अपने प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट में सनसनी मचा दी है। साल 2021 के आईपीएल सीजन में शानदार परफॉरमेंस के दम पर वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया। उन्होंने आईपीएल के 10 मुकाबलों में 41 की लाजवाब औसत से 370 रन बनाए थे। 19 जनवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज में वेंकटेश अय्यर अपना ODI डैब्यू करते नजर आ सकते हैं। वेंकटेश धुआंधार बल्लेबाजी के साथ मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं। उनके टीम में होने से टीम का संतुलन बेहतर होगा।
8. युजवेन्द्र चहल
लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे युजवेन्द्र चहल की टीम में वापसी हो सकती है। मैच के किसी भी मोड़ पर चहल विकेट लेने में कामयाब होते हैं। अबतक का उनका ODI करियर शानदार रहा है, चहल ने अबतक भारत के लिए 56 मैच खेलते हुए 97 विकेट लिए हैं। इस सीरीज में चहल वनडे में 100 विकेट लेने का जादुई आंकड़ा भी अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रविचंद्रण आश्विन भी मौजूद है। लेकिन टेस्ट सीरीज में आश्विन का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है।
9. जसप्रीत बुमराह
मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने एक पारी में 5 विकेट हासिल करने का कारनामा भी किया है। हालांकि उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2020 में खेला था। लेकिन बुमराह की प्रतिभा जग जाहिर है, इसके साथ ही इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है। इससे उनकी जिम्मेदारी टीम में बढ़ गई है।
10. नवदीप सैनी
मोहम्मद सिराज के चोटिल होने के बाद नवदीप सैनी को उनके बैकअप के तौर पर रखा गया था। अगर सिराज अपनी चोट से नहीं उभरते तो नवदीप सैनी पहले वनडे मैच में आप सभी को खेलते हुए नजर आ सकते हैं। नवदीप भी सिराज की तरह तेज गेंदबाजी करते हैं और वनडे मैच में लगातार 140 की रफ्तार से गेंद दल सकते हैं। इसके साथ ही बल्ले के साथ भी नवदीप अंत के ओवर में बड़े छक्के लगाने का दम रखते हैं।
11. भुवनेश्वर कुमार
स्विंग के राजकुमार भुवनेश्वर कुमार भी पहले वनडे में अपनी जगह पक्की करते नजर या रहे हैं। हालांकि कुछ दिनों से भुवनेश्वर के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है, लेकिन टीम इंडिया पहले मैच में अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज का रुख जरूर करेगी। भुवनेश्वर पारी की शुरुआत में गेंद को हवा में स्विंग कराने के हुनर रखते हैं, इससे बड़े से बड़े बल्लेबाजों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साल 2021 में उन्होंने 5 एकदिवसीय मैच में टीम के लिए 9 विकेट लिए हैं।