IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में हार के कगार पर टीम इंडिया, कोच गंभीर की इन 3 गलतियों की सजा भुगत रहा भारत
Published - 24 Nov 2025, 04:07 PM | Updated - 24 Nov 2025, 04:15 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जारी टेस्ट मैच का तीसरा दिन समाप्त हो चुका है, और यह दिन भी पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 489 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में भारतीय टीम केवल 201 रनों पर ढेर हो गई।
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यान्सन ने बल्लेबाज़ी के बाद गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाया और शानदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट अपने नाम किए।
भारतीय टीम को फॉलो-ऑन देने का मौका होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने ऐसा न करते हुए दोबारा बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 26 रन बना लिए और अपनी कुल बढ़त को 314 रन तक पहुँचा दिया।
IND vs SA: मजबूत शुरुआत के बाद भारत का तेज़ी से पतन
भारत ने अपनी पहली पारी की शुरुआत सावधानी से की और शुरुआती समय में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को स्थिर शुरुआत दिलाई। एक समय भारत का स्कोर 1 विकेट पर 95 रन था, और यशस्वी जायसवाल ने शानदार बैटिंग करते हुए अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक भी पूरा किया। लेकिन इसके बाद भारतीय पारी अचानक ढह गई।
साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी लगातार आउट होते गए और भारतीय टीम कुछ ही ओवरों में 95/1 से 122/7 पर पहुंच गई। दक्षिण अफ्रीका के स्पिन अटैक के सामने भारतीय मिडिल ऑर्डर पूरी तरह संघर्ष करता दिखा।
वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव की जुझारू साझेदारी
शीर्ष क्रम के गिरने के बाद भारत को स्थिरता देने की जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने उठाई। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए लंबी साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों को काफी देर तक रोककर रखा।
इन दोनों बल्लेबाज़ों ने 208 गेंदों में 72 रन जोड़कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश की। सुंदर ने 48 रन की संयमभरी पारी खेली, जबकि कुलदीप यादव ने 134 गेंदों पर संघर्षपूर्ण 19 रन बनाए। उनकी यह साझेदारी भारतीय पारी का सबसे ठोस हिस्सा रही।
IND vs SA : 201 पर सिमटी भारत की पारी, दक्षिण अफ्रीका की बड़ी बढ़त बरकरार
भारत की निचली क्रम की साझेदारी के बावजूद टीम 201 रनों पर ऑलआउट हो गई। मार्को यान्सन ने छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाज़ी को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाया, जबकि हार्मर और महाराज ने भी महत्वपूर्ण सफलताएँ दिलवाई।
भारत दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के 489 रनों के मुकाबले 288 रन पीछे रह गया, और फॉलो-ऑन से बचने के लिए जरूरी 290 रनों के लक्ष्य से बहुत दूर रह गया। हालांकि फॉलो-ऑन देने का मौका होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने दोबारा बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और तीसरे दिन का खेल बिना विकेट खोए 26 रन पर समाप्त किया, जिससे उनकी कुल बढ़त 314 रन हो गई।
कोच गंभीर की इन 3 बड़ी गलतियों की सजा भुगत रहा भारत, टेस्ट में हार के कगार पर टीम
भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट (IND vs SA) में हार की कगार पर पहुंच चुका है और कई विशेषज्ञ इसकी वजह कोच गौतम गंभीर की रणनीतिक गलतियों को मान रहे हैं। सबसे पहले गलत प्लेइंग इलेवन का चयन टीम पर भारी पड़ा। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर के बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव भी बड़ी चूक साबित हुआ।
कोलकाता टेस्ट (IND vs SA) गुवाहाटी टेस्ट में हार के कगार पर टीम इंडिया, कोच गंभीर की इन 3 गलतियों की सजा भुगत रहा भारत में जहां उन्हें ऊपर बल्लेबाज़ी का मौका मिला था, वहीं गुवाहाटी टेस्ट में उन्हें नंबर 8 पर उतारा गया, जिससे उनका योगदान सीमित हो गया।
इसके साथ ही बल्लेबाज़ी क्रम में लगातार बदलावों ने टीम की स्थिरता पूरी तरह बिगाड़ दी। 95/1 की मजबूत शुरुआत के बाद भारत अचानक 122/7 पर पहुंच गया और पहली पारी 201 पर सिमट गई। इन गलत फैसलों के चलते अब भारत की वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।