IND VS SA: 'करो या मरो' वाले मैच में हीरो बनकर सामने आए ये 3 खिलाड़ी, जिनकी बदौलत Team India ने जीता तीसरा T20 मैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA

IND vs SA के बीच जारी पाँच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA T20) का तीसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ये मुकाबला बेहद ही दिलचस्प रहा। दक्षिण अफ्रीका के हाथों बैक टू बैक दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने इस मैच में शानदार अंदाज से जीत का परचम लहराया और सीरीज (IND vs SA T20) में वापसी की। 14 जून की रात को खेले गए इस मैच की शुरुआत टीम इंडिया ने टॉस हारकर की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने 179 रन बनाए। जिसे मेहमान टीम हासिल करने में नाकामयाब रही। साउथ अफ्रीका की टीम 131 रनों में ही ढेर हो गई और इसी के साथ भारतीय टीम ने 48 रनों से मुकाबला जीता। हालांकि टीम इंडिया की जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन तीन खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने टीम के हारने के सिलसिलों पर रोक लगाई। आइए जानते हैं कि कौन है वो तीन खिलाड़ी जिन्होंने टीम इंडिया की सीरीज (IND vs SA T20) में वापसी करवाई।

IND vs SA 3rd T20 मैच के हीरो रहें ये 3 खिलाड़ी

ईशान किशन

ind vs sa t20

ईशान किशन (ISHAN KISHAN) टी20 सीरीज (IND vs SA T20) के पहले मुकाबले से ही आक्रमक अंदाज में नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2022 में फ्लॉप हुए किशन ने इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी है। पहले मुकाबले में उन्होंने 48 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। लेकिन उनकी ये पारी भी टीम के काम नहीं आई। वहीं, दूसरे मुकाबले में वें ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

इसके बाद तीसरे मैच में अपनी दमदार फॉर्म दिखाते हुए उन्होंने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली।  इस मैच में भी वह आक्रमक अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 35 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की आक्रमक अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर ईशान ने टीम के स्कोर को 130 के पार पहुंचाया।

हर्षल पटेल

ind vs sa t20

टीम इंडिया के तेजतर्रार गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) भी टीम इंडिया की जीत का अहम हिस्सा रहें। पिछले दो मैचों में फ्लॉप हुए हर्षल पटेल ने इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों कों उनकी नानी याद दिला दी। अगर पिछले दो मैचों में हर्षल पटेल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहले टी20 मैच (IND vs SA 1st T20) में अपने चार ओवर के कोटे में 43 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाई।

इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 10.80 का रहा और दूसरे मुकाबले में भी 17 रन लुटाते हुए एक ही सफलता हासिल की। वहीं, तीसरे टी20 मैच में हर्षल ने 25 रन देते हुए 4 विकेट लिए और इसी के साथ वह मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले बल्लेबाज रहें। अफ्रीका का अहम विकेट डेविड मिलर, जो पिछले दो मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिला रहा था, उसका विकेट भी हर्षल ने अपने नाम किया। इस मैच में हर्षल पटेल का इकानॉमी 7.89 का रहा।

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

आईपीएल 2022 के पर्पल कैप विनर युजवेंद्र चहल इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (IND vs SA T20) के शुरुआती दो मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। उन्होंने टीम के लिए महज रन लुटाने का काम किया। उनकी इस फॉर्म को देखने के बाद ये कयास लगने शुरू हो गए थी कि टीम के कप्तान चहल को इस मैच में ड्रॉप कर देंगे।

कुछ लोगों ने तो यहाँ तक कह दिया कि चहल टी20 के लिए परफेक्ट नहीं हैं। लेकिन टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने आलोचकों की बात पर कान नहीं धरा और चहल को हर बार मौका दिया। टीम के कप्तान के दिए हुए मौकों को चहल ने बखूबी बुना और तीसरे मैच में अपनी धाकड़ फॉर्म दिखाते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया।

पहले मैच में दो ओवर में गेंद डालते हुए युजवेंद्र ने 26 रन दिए और एक भी सफलता हासिल नहीं की। दूसरे मैच में भी 49 रन लुटाए और एक विकेट चटकाई। इसके बाद सीरीज (IND vs SA T20) में वापसी करते हुए तीसरे टी20 मैच में महज 20 रन खर्च किए और तीन विकेट अपने खाते में जमा की।

इस दौरान यूजी का इकानॉमी रेट 5 का रहा। रासी, प्रिटोरियस और हेनरिक जैसे दमदार बल्लेबाजों को पवेलीयन लौटाने का काम चहल ने किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैच खत्म होने के बाद युजवेंद्र को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

bcci team india indian cricket team IND vs SA T20 2022