सिर्फ एक मैच और Team India रच देगी इतिहास, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनेगी पहली टीम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SA

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 9 जून से पांच मैचों की T20I सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज में भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका होगा. वह इतिहास रचने से महज एक जीत दूर है. जिसके वह टी-20 क्रिकेट यह कारनामा करने वाली पहली टीम बन जाएगी.

क्या IND vs SA सीरीज में टूटेगा का यह रिकॉर्ड

publive-image

पांच मैचों की टी-20 सीरीज टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें तैयार नजर आ रही है. जिसमें दोनों टीमों ने की तरफ टीम का ऐलान भी कर दिया है. वहीं बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और आराम देते हुए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है.

अगर केएल राहुल अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंंडिया को एक मैच जिता देते हैं. तो, टीम इंडिया के नाम लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड जुड़ जाएगा.

भारतीय टीम अभी लगातार सबसे अधिक T20I मैच जीतने वाली अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है. अगर भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका को हरा दिया, तो वह लगातार 13 T20I मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी.

T20I सीरीज में टीम इंडिया लेगी साउथ अफ्रीका से बदला

3 Injured Players Of Team India in IPL 2022

टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीका से बदला लेने का सुनहरा मौका है. क्योंकि, पिछले साल भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब साउथ अफ्रीका, भारत में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है.

जिसमें भारतीय टीम बदला लेने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. भारत में भारत को हराना साउथ अफ्रीका के लिए इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि, यहां की परिस्थियां साउथ अफ्रीका से बिल्कुल अलग होती हैं. जिसमें अफ्रीकन बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी में फंस सकते हैं.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

team india kl rahul IND VS SA