IND vs SA: पांचवे टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रातोंरात कोच गंभीर ने घर से बुलाया खूंखार ऑलराउंडर
Published - 17 Dec 2025, 03:03 PM | Updated - 17 Dec 2025, 03:12 PM
Table of Contents
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। इन पांच मैचों की T20 श्रृंखला के पांचवें T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांचवें T20 मुकाबला के लिए भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रातों-रात खूंखार ऑलराउंडर को अपनी टीम में बुला लिया है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी चलिए आपको बताते हैं।
IND vs SA: पांचवें T20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के इस खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला का पांचवा T20 मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारत की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। अक्षर पटेल T20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर गौतम गंभीर ने धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल करवाया है।
शाहबाज अहमद को मिली भारत की टीम में जगह
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले पांचवें T20 मुकाबले से पहले भारतीय टीम में गौतम गंभीर ने बाएं हाथ के स्पिन ऑल राउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद को टीम इंडिया में जगह दी है। शाहबाद अहमद को अक्षर पटेल का बेस्ट रिप्लेसमेंट माना जा रहा है, क्योंकि वह उसी तरह की बल्लेबाजी करते हैं और गेंदबाजी करने में भी माहिर है।
शाहबाज अहमद इससे पहले भारतीय टीम के लिए तीन वनडे और दो T20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान कुल 5 विकेट उन्होंने लिए हैं। उन्होंने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए साल 2023 एशियन गेम्स में भारत की ओर से मुकाबला खेला था।
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांचवे T20 मुकाबले में भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है।
वहीं भारतीय टीम की अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, को टीम में मौका दिया गया है। इसके अलावा दो स्पिनर में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अब तक इस T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम की निगाहें सीरीज जीतने पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें T20 मुकाबले के लिए भारत की टीम का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।