IND VS SA: संकटमोचक बने ये 3 खिलाड़ी, दमदार प्रदर्शन से Team India को दिलाई अहम जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA 4th T20

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA T20) के बीच जारी टी20 सीरीज (IND vs SA T20) का चौथा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। सीरीज (IND vs SA T20) की शुरुआत में जहां मेहमान टीम मेजबान टीम पर हावी होती दिख रही थी, वहीं अब कहानी एक नया मोड़ ले चुकी है।

सीरीज (IND vs SA T20) के तीसरे मैच में अपनी पहली जीत खोज चुकी टीम इंडिया ने अब अपनी दूसरी जीत भी हासिल कर ली है। राजकोट में खेले गए चौथे मैच में एक बार फिर हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 170 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद दिए हुए टारगेट को चेज़ करने उतरी अफ्रीकी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से रन ही नहीं बनाने दिए।

लिहाजा, अफ्रीकी टीम 87 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम इंडिया की जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन तीन खिलाड़ी ऐसे रहें जो टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरें। इए जानते हैं कि कौन है वो तीन खिलाड़ी जिन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई....

IND vs SA T20: चौथे मैच के हीरो रहें ये 3 खिलाड़ी

दिनेश कार्तिक

dinesh karthik IND vs SA T20

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दमदार प्रदर्शन दिखाने वाले दिनेश कार्तिक के बल्ले ने इस सीरीज में भी उगला है। सीरीज की शुरुआत से ही दिनेश अफ्रीकी गेंदबाजों की धुलाई करते दिखाई दे रहे हैं।वहीं, सीरीज के चौथे मैच में भी दिनेश ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों की जमकर धुनाई की और खूब रन बटोरे।

डीके ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया। अपना विस्फोटक प्रदर्शन दिखाते हुए दिनेश ने अपने टी20 करियर का पहला पचासा भी जड़ा। टीम के लिए पारी का शानदार अंदाज में अंत करते हुए दिनेश कार्तिक ने  27 गेंद का सामना करते हुए 55 रन बनाए।

उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के बरसाए।  उनका स्ट्राइक रेट 203.70 का रहा। दिनेश कार्तिक को अपने इस प्रदर्शन का इनाम भी मिला। मैच खत्म होने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

आवेश खान

Avesh Khan IND vs SA 4th T20 IND vs SA T20

टीम इंडिया की जीत में आवेश खान का सबसे ज्यादा इम्पॉर्टन्ट रोल रहा है। उन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी दिखाते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को नानी याद दिलवा दी। इस मैच में आवेश का अफ्रीकी बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपा है।

मैच में अवेश ने न सिर्फ कसी गेंदबाजी की, बल्कि विरोधी टीम को ढेर करने में भी अहम भूमिका निभाई। सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में आवेश खान अफ्रीकी टीम पर खूब मेहरबान रहे। हालांकि उन्होंने टीम के लिए कई सफलता हासिल की।

पहले मैच में 4 ओवर के स्पेल में 35 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम की। दूसरे मैच में 3 ओवर में आवेश ने 17 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ली। तीसरे टी20 मैच में भी 35 रन खर्च किए और एक भी विकेट नहीं लिया।

लेकिन चौथे मैच में अपने खूंखार रूप का नजराना पेश करते हुए आवेश ने 4 ओवर के स्पेल में महज 18 रन खर्च कर चार विकेट अपनी जेब में डाली। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 4.50 का रहा।

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal MOM Today IND vs SA T20

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (IND vs SA T20) की शुरुआत में टीम के लिए बेहद महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे। उन्होंने टीम के लिए विकेट लेने की जगह रन लुटाए थे। उनकी फॉर्म को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि टीम के कप्तान इस मैच में चहल को ड्रॉप कर देंगे।

लेकिन सीरीज के तीसरे मैच के बाद से उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी की और टीम के हार के सिलसिलों को जीत में तब्दील कर दिया। तीसरे मैच में अपनी धाकड़ फॉर्म दिखाते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया। पहले मैच में दो ओवर में गेंद डालते हुए युजवेंद्र ने 26 रन दिए और एक भी सफलता हासिल नहीं की। दूसरे मैच में भी 49 रन लुटाते हुए एक विकेट चटकाई।

इसके बाद सीरीज (IND vs SA T20) में अपनी फॉर्म खोजते हुए तीसरे टी20 मैच में महज 20 रन खर्च किए और तीन विकेट अपने खाते में जमा की। वहीं, चौथे मैच में अपने कोटे के चार ओवर में 21 रन देते हुए दो सफलताएं हासिल की। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 5.25 का रहा। यूजी ने हेनरिक और एनरिक नॉर्टजे का विकेट अपने नाम किया।

IND vs SA T20 Series 2022 IND vs SA T20 IND vs SA T20 Series 2022 June IND vs SA T20 2022