भारत और दक्षिण अफ्रीका T20I (IND vs SA T20I) सीरीज का 9 जून से आगाज हो चुका है। इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज में पांच टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच 9 जून (गुरुवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इसके बाद अब टीम का दूसरा मैच 12 जून ओडिशा के कटक के बारबाती स्टेडियम में खेला जाना है।
इस सीरीज में टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना किया था, जिसके बाद अब टीम अपना अगला मुकाबला जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। इस आर्टिकल में हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करने वाले हैं….
IND vs SA T20I सीरीज के दूसरे मुकाबले में ये हो सकती है TEAM INDIA की PREDICTED PLAYING-XI
IND vs SA Second T20I: ओपनिंग पेयर
अगर हम दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनिंग पेयर की बात करें तो, पारी की शुरुआत ईशान किशन कर सकते हैं। पहले टी-20 मुकाबले से पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि ईशान किशन इस मैच में फ्लॉप रहेंगे क्योंकि आईपीएल 2022 के पूरे सीजन ईशान का बल्ला उनसे खफा नजर आया था। लेकिन मैच इसका बिल्कुल उल्टा ही देखने को मिला, ईशान का बल्ला आग उगलता नजर आया था।
उन्होंने अपना पुराना जलवा बिखरते हुए 76 रनों की तूफ़ानी पारी खेली। वहीं उनका साथ देने के लिए रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने पिछले मुकाबले में छोटी लेकिन तेजतर्रार पारी खेली। 23 रन बनाकर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। दूसरे टी20 मैच में ये दोनों खिलाड़ी एक बार फिर अपनी दमदार फॉर्म को जारी रखते हुए टीम की जीत में योगदान देते नजर आ सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर
श्रेयस अय्यर IND vs SA 2ndT20I में भारत के लिए नंबर 3 बल्लेबाज हो सकते हैं। हालांकि श्रेयस का प्रदर्शन पिछले मुकाबले में ठीक-ठाक रहा था। श्रेयस अय्यर ने 36 रनों की पारी खेली। फिर भी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर उन्हें अगले मुकाबले में एक और मौका दे सकते हैं। इनके अलावा मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए हार्दिक पांड्या और कप्तान ऋषभ पंत को मजबूती देने का काम करेंगे। पांड्या मौजूदा फिलहाल शानदार फॉर्म में है, ऐसे में उन्हे ड्रॉप करने की गलती ऋषभ पंत नहीं करेंगे।
ये खिलाड़ी कर सकता है पारी का अंत
दिनेश कार्तिक इस मैच में टीम के लिए पारी का अंत करते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले मुकाबले में दिनेश को ज्यादा देर तक पिच पर खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। लेकिन दिनेश का आईपीएल 2022 में परफ़ोर्मेंस काफी शानदार रहा था। उन्होंने टीम के लिए की जिताऊ पारी खेली है। डीके ने सीजन में 16 मैच खेले, जिसमें से 10 पारियों में वह नाबाद रहे। दिनेश को तीन साल के बाद नेशनल टीम में खेलने का मौका मिला है।
IND vs SA Second T20I: बॉलिंग डिपार्टमेंट
अगर टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग की बार करें तो, टीम इंडिया (Team India) की तरफ से युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। आईपीएल 2022 के पर्पल कैप विनर पिछले मैच में टीम के लिए बेहद ही महंगे साबित हुए थे। लेकिन टीम के कप्तान चहल को एक बार फिर खुद को साबित करने का मौका दे सकते हैं।
उनके अलावा टीम के तेज गेंदबाजी लाइन अप में हर्षल पटेल का साथ इस मैच में भुवनेश्वर की जगह अर्शदीप सिंह और आवेश खान की जगह उमरान मलिक को मौका मिल सकता है। दरअसल, पिछले मुकाबले में 4 ओवर में साउथ अफ्रीका टीम को आवेश खान ने 35 रन और भुवनेश्वर कुमार ने 43 रन लुटाए थे। ऐसे में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता हो।
IND vs SA 2nd T20I: टीम इंडिया पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक