दक्षिण अफ्रीका ने ODI सीरीज़ के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, भारत को रौंदने के लिए स्टार खिलाड़ियों को दिया है मौका
Published - 06 Sep 2022, 10:29 AM

Table of Contents
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका सितंबर 2022 के अंत में 3 मैचों की T20I सीरीज़ और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारत का दौरा करने वाली है. इन दोनों टीमों (IND vs SA) को एक बार फिर भिड़ते हुए देखने के लिए फैंस काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. जहां T20 श्रृंखला का आगाज़ 28 सितंबर से होगा वहीं वनडे श्रृंखला का पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं अब साउथ अफ्रीका ने अपने इस रोमांचक दौरे की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अपने 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है.
टेम्बा बावुमा संभालेंगे टीम की कमान
आपको बता दें कि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी T20 वर्ल्डकप से ठीक पहले एक रोमांचक एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन होने वाला है. जिसमें दर्शकों को एक बार फिर दोनों टीमों के बीच में कांटेदार मुकाबले होने की उम्मीद होगी. ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की भी घोषणा कर दी है.
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ टेम्बा बावुमा ही इस दौरे पर टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. वहीं क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, कागिसो रबाडा, एनरिख नॉर्खिया जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का भी उन्हें पूरा सपोर्ट रहेगा.
ग़ौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका आईपीएल 2022 के ठीक बाद जून में 5 मैचों की T20 सीरीज़ के लिए भारतीय दौरे पर आई थी. जिसमें टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत ने संभाली थी. हालांकि दोनों टीमों के बीच में एक ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिली थी. जहां 2 मैच भारत ने जीते थे वहीं 2 मैच दक्षिण अफ्रीका ने भी जीते थे. जबकि आखिरी मैच बारिश के चलते धुल गया था.
IND vs SA: वनडे सीरीज़ शेड्यूल
1) 6 अक्टूबर, भारत बनाम दाक्षि अफ्रीका- लखनऊ, उत्तर प्रदेश
2) 9 अक्टूबर, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- रांची, झारखंड
3) 11 अक्टूबर, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- अरुण जैटली स्टेडियम, दिल्ली
IND vs SA: वनडे सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मलान, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, एनरिख नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, वेन पार्नेल.
Tagged:
indian cricket team south africa cricket team IND VS SA ind vs sa 2022 IND vs SA ODI Series 2022 South Africa Tour of India 2022