भारत का विजयरथ रोकने के लिए टेंबा बवूमा चलेंगे चाल, इस खूंखार खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में करेंगे शामिल, रोहित-विराट की बढ़ी मुसीबत

Published - 04 Nov 2023, 10:30 AM

IND vs SA: भारत का विजयरथ रोकने के लिए टेंबा बवूमा चलेंगे चाल, इस खूंखार खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में कर...

IND vs SA: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की 2 सबसे मजबूत टीमों भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 नवंबर को कोलकाता के इडेन गार्डेन में मुकाबला होना है. सेमीफाइनल और फाइनल से पहले इस मुकाबले को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और अहम मैच बताया जा रहा है.

भारतीय टीम अपने सभी 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है तो साउथ अफ्रीका 7 में से 6 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. भारत के खिलाफ जीत हासिल कर साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल का टिकट अपने आखिरी मैच से पहले ही कटाना चाहेगी. आईए देखते हैं इस अहम मैच के लिए साउथ अफ्रीका किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

बैटिंग क्रम में बदलाव के आसार नहीं

Heinrich Klaasen
Heinrich Klaasen

साउथ अफ्रीका का बैटिंग ऑर्डर विश्व कप 2023 का सबसे खतरनाक बैटिंग ऑर्डर रहा है. साउथ पहले बैटिंग करते हुए लगातार 8 मैचों में 300 से उपर का स्कोर बना चुकी है. वहीं इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका 4 बार 350 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी है. इस वजह से भारत के खिलाफ मैच में टेंबा बवूमा शायद ही बैटिंग क्रम में कोई बदलाव करें.

बवूमा साथ ओपनिंग के लिए क्विंटन डिकॉक आएंगे जो विश्व कप में 4 शतक लगा चुके हैं. तीसरे नंबर पर रासी वैन डेर डुसेन, चौथे नंबर पर एडन मार्कराम, पांचवें नंबर पर हेनरिक क्लासेन और छठे नंबर पर डेविड मिलर आ सकते हैं. सातवें नंबर पर ऑलराउंडर मार्को यान्सेन आएंगे.

गेंदबाजी में एक बदलाव संभव

Tabraiz Shamsi
Tabraiz Shamsi

साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ मैच में अपनी गेंदबाजी में एक परिवर्तन कर सकती है. भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम पेस के साथ साथ स्पिन आक्रमण को भी मजबूत करती हुई दिख सकती है. लुंगी एंगिडी की जगह प्लेइंग XI में तबरेज शम्सी को मौका दिया जा सकता है. चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में तबरेज शम्सी 4 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. दूसरे स्पिनर केशव महाराज होंगे. बतौर तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जे और कगिसो रबाडा की प्लेइंग XI में जगह बरकरार रह सकती है.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI

टेंबा बवूमा (कप्तान), क्विटन डिकॉक, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, एडन मार्कराम, मार्को यान्सेन, गेराल्ड कोएट्जे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ भिड़ने से पहले बांग्लादेश के लिए आई बुरी खबर, ICC ने इस वजह से रद्द किया मैच, फैंस को लगा झटका

Tagged:

World Cup 2023 IND VS SA