IND vs SA: सेंचुरियन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच भारत की पकड़ से बाहर जाता हुआ नजर आ रहा है। आज यानि 27 दिसंबर को IND vs SA मुकाबले का दूसरा दिन था। जहां केएल राहुल (KL Rahul) के शतक के बूते टीम इंडिया ने 245 रनों का बड़ा स्कोर हासिल तो किया। लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी के आगे ये आंकड़ा बौना नजर आया। डीन एल्गर (Dean Elgar) ने 140* रन बनाकर दूसरे दिन के अंत तक मेजबनों का स्कोर 256 तक पहुंचाया। लिहाजा अफ्रीका को 11 रन की बढ़त भी हासिल हो चुकी है।
केएल राहुल के शतक के बूते भारत ने 245 रन बनाए
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत भारत की बल्लेबाजी के साथ हुई थी। 8 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने 208 रन बनाये थे। वहीं दूसरे दिन की शुरुआत होते ही केएल राहुल ने आक्रामक अंदाज अपनाए रखा और ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक खुद ही ली। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की पारी खेली।
जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे। ये राहुल के टेस्ट करियर का 7वां शतक था, इसके अलावा उन्होंने सेंचुरियन के मैदान पर 2 शतक जड़ने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज भी बने। मोहम्मद सिराज ने केएल राहुल का साथ निभाते हुए 5 रन बनाये। तो दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट कगीसो रबाडा ने हासिल किए।
IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने 2 ओवर में 2 विकेट लिए
245 रनों का जवाब देते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। महज 11 रन के संयुक्त स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने एडन मारक्रम को चलता कर दिया था। लेकिन इसके बाद टोनी डी जॉर्जी और डीन एल्गर क बीच 93 रन की साझेदारी हुई जिसमें सेंधमारी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने टोनी डी जॉर्जी(28) को चलता कर दिया। इसके बाद भी बुमराह नहीं रुके उन्होंने अपने अगले ही ओवर में कीगन पीटरसन(2) को भी क्लीन बोल्ड कर भारत की मुकाबले में वापसी कराई।
डीन एल्गर ने बरपाया कहर, विकेट को तरसा भारत
जसप्रीत बुमराह के 2 ओवर में 2 विकेट लेने के बाद भी डीन एल्गर ने मोर्चा नहीं छोड़ा। दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक अपनी आखिरी सीरीज खेल रहे इस खिलाड़ी ने 211 गेंदों में 140* रन बनाये। वहीं उनका साथ देने के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे डेविड बेडिंगम ने भी 56 रनों का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बूते दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन के अंत तक 11 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे दिन क्या मोड़ लेता है।
IND vs SA: रोहित शर्मा की गलती का भुगतना पड़ा खामियाजा
दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया विकेटों के लिए तरसती हुई नजर आई। इस दौरान सबसे खराब गेंदबाजी प्रसिद्ध कृष्णा की ओर से की गई। उन्होंने 15 ओवर में 61 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। ऐसे में रोहित शर्मा पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है कि आखिरकार क्यों प्रसिद्ध कृष्णा को इस महत्वपूर्ण सीरीज का पहला ही मैच खिलाया गया। जबकि मुकेश कुमार टीम में मौजूद है।
यह भी पढ़ें - दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने विकेटों पर किया टोटका, अगली ही गेंद पर बल्लेबाज हुआ OUT, VIDEO वायरल