IND vs SA: अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को 30 रन से हराया, कोच गंभीर की ये बेवकूफी बनी हार की वजह
Published - 16 Nov 2025, 02:31 PM | Updated - 16 Nov 2025, 02:38 PM
Table of Contents
IND vs SA: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को रोमांचक मैच में 30 रन से हरा दिया है। मैच के तीसरे दिन केवल 124 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 93/9 रन की बना सकी और 30 रन से मुकाबला हार गई।
इससे पहले मैच में साउथ अफ्रीका के कप्ताम टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन वह पहली पारी में केवल 159 रन की बना सके थे। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम (IND vs SA) की पहली पारी को 189 रन पर ढेर कर दिया था। लेकिन दूसरी पारी में प्रोटियाज ने शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम को धूल चटा दी है।
IND vs SA: 30 रन से हारा भारत
कोलकाता में भारत को जीत के लिए केवल 124 रन का टारगेट दिया गया था, लेकिन भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे तो केएल राहुल भी एक रन से आगे नहीं बढ़ सके।
इसके बाद स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे ध्रुव जुरेल भी 13 रन ही बना सके, तो उप कप्तान ऋषभ पंत (13) और रवींद्र जडेजा (18) भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि, वाशिंगटन सुंदर ने 92 गेंदों पर 31 रन की सहासपूर्ण पारी जरूर खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करवा सके।
जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी 17 गेंदों पर तेज तर्रार 26 रन बनाए, पर तेजी से रन बनाने की कोशिश में वह भी आउट हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि भारत का एक भी बल्लेबाज दोनों पारियों में 40 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका था और यही कारण है कि भारत (IND vs SA) को 30 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
दूसरी पारी में टेम्बा ने किया कमाल
पहली पारी में 30 रन से पिछड़ने के बाद साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी की शुरुआत भी बेहद खराब रही थी और वह लगातार अपने विकेट गंवाती जा रही थी। लेकिन कप्तान टेम्बा बावुमा ने अंत तक एक छोर संभाले रखा और 136 गेंदों पर नाबाद 55 रन की पारी की मैच जिताऊ पारी खेल डाली।
बता दें कि, टेम्बा ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर छोटी-छोटी साझेदारी बुनना शुरू किया और यही कारण है कि वह दूसरी पारी में 153 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। हालांकि, शुरुआत में माना जा रहा था कि साउथ अफ्रीका यह मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन प्रोटियाज ने भारतीय पारी (IND vs SA) को 93 रन पर समेटकर मेहमानों की झोली में एक रोमांचक जीत डाल दी।
दोनों टीमों की पहली पारी
भारत और साउथ अफ्रीका की पहली पारी बेहद साधारण रही थी। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 55 ओवर में 159 रन बनाए थे, जिसमें एडन मार्करम ने सबसे अधिक 31 रन की पारी खेली थी। इसके बाद जब भारतीय टीम (IND vs SA) बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उनकी शुरुआत बेहद खराब रही।
लेकिन केएल राहुल के 39, वाशिंगटन सुंदर के 29 और पंत-जडेजा के 27-27 रनों की बदौलत वह पहली पारी में 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त लेने में सफल रहे थे। यहां से माना जा रहा था कि भारतीय टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन दूसरी पारी में शर्मनाक बल्लेबाजी के कारण भारत को मुकाबला गंवाना पड़ा।
बता दें कि, इस मैच में कोच गौतम गंभीर की साईं सुदर्शन को नहीं खिलाना सबसे बड़ी गलती साबित हुई, जिसके कारण भारत (IND vs SA) को हार का सामना करना पड़ा। अगर मैच में एक अतिरिक्त स्पेशलिस्ट बल्लेबाज खेल रहा होता तो अंत में शुभमन गिल की कमी बिल्कुल भी नहीं खलती और भारत यह मैच आसानी से अपने नाम कर सकती थी।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर