"ये नया इंडिया है जो घर में घुसकर...", भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उनकी ही सरजमीं पर दी मात, तो झूम उठे फैंस

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA: "ये नया इंडिया है जो घर में घुसकर...", भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उनकी ही सरजमीं पर दी मात, तो झूम उठे फैंस

IND vs SA: केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर इतिहास रच दिया है। दोनों टीमों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही थी। जिसमें मेहमान भारत ने 2-1 से जीत हासिल की, तीसरा और निर्णायक मैच 21 दिसंबर की रात को खेला गया। जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था।

इसके जवाब में प्रोटियाज सिर्फ 218 रनों पर सिमट कर रह गए और भारत ने 78 रनों से बाजी मारी। ये दूसरा ही मौका है जब टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को घर में वनडे सीरीज में धूल चटाई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर युवा टीम की जमकर तारीफ की जा रही है।

78 रनों से भारत ने मारी बाजी

IND vs SA Highlights: 38 चौके,12 छक्के, संजू की आंधी के बाद अर्शदीप ने किया काम-तमाम, भारत ने दूसरी बार अफ्रीका में जीती ODI सीरीज IND vs SA Highlights: 38 चौके,12 छक्के, संजू की आंधी के बाद अर्शदीप ने किया काम-तमाम, भारत ने दूसरी बार अफ्रीका में जीती ODI सीरीज

21 दिसंबर को पार्ल में खेले गए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) मैच में टीम इंडिया की ओर से इतिहास रच दिया गया है। 2018 के बाद पहली बार भारत ने प्रोटियाज को 50 ओवर के फॉर्मेट की सिरीज में मात दी है। निर्णायक मुकाबले में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह का बल्ला गरजा।

जिसके बूते मेहमानों ने 297 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इसका जवाब देते हुए दक्षिण अफ्रीका टोनी डी जॉर्जी 81 रन की पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक योगदान नहीं दे पाया। वहीं अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर भी तोड़ दी और भारत ने 78 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।

IND vs SA: इस वजह से हुई टीम इंडिया की तारीफ

IND VS SA

क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरा ही मौका है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को घर में घुसकर वनडे सीरीज में मात दी हो। इससे पहले साल 2018 में विराट कोहली की अगुवाई में ये कारनामा हुआ था। लेकिन इस बार की जीत खास इसीलिए है क्योंकि बीसीसीआई ने इस सीरीज में लगभग भारत की B टीम को भेजा हुआ था। मसलन इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज नहीं थे। इनकी गैर मौजूदगी के बावजूद भारत ने सीरीज जीती इसके लिए भारतीय फैंस की ओर से टीम की खूब सराहना की जा रही है।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन - 

यह भी पढ़ें - “आखिर वो दिन आ ही गया…”, संजू सैमसन ने जड़ा अपना पहला इंटरनेशनल शतक, तो सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बाढ़

team india kl rahul Sanju Samson IND VS SA