IND vs SA 2021-22: कब कहां और किस वक्त देख सकते हैं पहला टेस्ट मैच? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

author-image
Amit Choudhary
New Update
IND vs SA

IND vs SA 2021-22: न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टी20 और टेस्ट सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया अब 26 दिसम्बर से शुरू होने जा रही 3 टेस्ट मैचों के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. भारतीय टीम को इस दौरे पर 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचो की सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत 26 दिसम्बर को से सेंचुरियन के स्पोर्टपार्क में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के साथ होगी. जिसमे अब केवल 1 दिन बाकी रह गया है. जिसको लेकर अब क्रिकेट फैन्स काफी उत्साहित हैं.

यहा देखें पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण

IND vs SA

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्‍ट सीरीज आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का हिस्‍सा होगी. सीरीज का पहला मैच कल यानि 26 दिसम्बर से सेंचुरियन के स्पोर्टपार्क में खेला जाएगा.  दूसरा टेस्‍ट 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्‍टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीसरा व अंतिम टेस्‍ट 11 जनवरी से केपटाउन के न्‍यूलैंड्स में खेला जाएगा. ये तीनों ही मैच भारतीय समयनुसार दोपहर के 1:30 बजे से खेला जाएगा.

IND vs SA टेस्ट और ODI का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ चैनलों पर होगा. इसके अलावा डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी इन मैचो की लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी.

दर्शकों की उपस्थिति पर है प्रतिबंध

IND vs SA

सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जाने वाले (IND vs SA) पहले टेस्ट मैच में दर्शकों को अन्दर आने की अनुमति नहीं दी गयी है. बोर्ड ने पहले टेस्ट के टिकट नहीं बेचने का फैसला किया है. कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक, स्टेडियम में 2000 लोगों को ही एंट्री दी जाएगी. स्टेडियम में एसोसिएशन और लोकल क्रिकेट मेंबर्स मौजूद रहेंगे.

यहां देखें पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचुरियन)
दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहान्सबर्ग )
तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी, 2022 (केपटाउन)

वनडे सीरीज

पहला वनडे: 19 जनवरी, 2022 (पार्ल)
दूसरा वनडे: 21 जनवरी, 2022 (पार्ल)
तीसरा वनडे: 23 जनवरी, 2022 (केपटाउन)

सीरीज के रोमांचक होने की है उम्मीद

IND vs SA

IND vs SA टेस्ट मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) भारत की अगुवाई करेंगे जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे में कप्तानी करेंगे. रोहित चोट के कारण टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उनकी गैरमौजुदिगी में  केएल राहुल (KL Rahul) टेस्ट में उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

डीन एल्गर (Dean Elger) की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका टीम इंडिया के खिलाफ अपने तेज आक्रमण पर निर्भर करेगा. उन्हें तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) की कमी खलेगी, जो चोट से उबर नहीं पाए हैं। फिर भी, दक्षिण अफ्रीका कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada), लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) और डुआने ओलिवियर (Duan Olivier)  जैसे तेज गेंदबाजों के साथ काफी मजबूत नजर आ रही है.

Virat Kohli KAGISO RABADA Rohit Sharma kl rahul IND vs SA 2021-22