IND vs SA 2021-22: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के सामने अब साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम को इस दौरे (IND vs SA) पर 3 टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैच की सीरीज में खेलनी हैं. न्यूजीलैंड के साथ हुई सीरीज में कई सारे सीनियर खिलाड़ी आराम कर रहे थे. और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले इस सीरीज (IND vs SA) में वापसी करेंगे. इस दौरे के लिए आज भारतीय टीम का एलान होना है. हालाँकि आराम कर रहे सभी सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे पर जाने से पहले मुंबई में आयोजित होने वाली एक कैंप में हिस्सा लेना होगा.
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले मुंबई में एक कैंप में हिस्सा लेना होगा
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 1-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम सिलेक्शन को लेकर इशारे में कह चुके हैं कि आने वाले समय में कुछ कड़े फैसले लिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया था, उनको दक्षिण अफ्रीका दौरे (IND vs SA) से पहले मुंबई में एक कैंप में हिस्सा लेना होगा.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे. रोहित, पंत, बुमराह, शमी, शार्दुल को आराम दिया गया था, जबकि राहुल चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे.
विराट ने भी की थी कैंप में तैयारी
साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरे की शुरुआत पहले 17 दिसम्बर से होनी थी. हालाँकि अब इसे एक सप्ताह आगे बाधा दिया गया हैं. अब इस दौरे की शुरुआत 26 दिसम्बर को पहले टेस्ट मैच के साथ होगी. ऐसे में टीम इंडिया 16 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरे के लिए रवाना हो सकती है.
टीम के बाकी सीनियर खिलाड़ियों की तरह टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी टी20 सीरीज और कानपूर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान आराम पर थे. जिसके बाद मुंबई में हुए दुसरे टेस्ट मैच में वापसी से पहले उन्हें भी कैंप में हिस्सा लेना पड़ा था. ऐसा माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ही उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था.
टीम के सिलेक्शन में आएगी कठनाई
न्यूजीलैंड के साथ खेली गयी टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदिगी में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. अय्यर ने इस मौके का पुरा फायदा उठाते हुए पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था. तो वही खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने भी मुंबई में खेले गए दुसरे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाकर अपना फॉर्म दिखाया हैं. ऐसे में भारतीय टीम मेनेजमेंट के लिए टीम का चुनाव करना थोडा कठिन हो गया है.