IND vs SA: पहले T20I मैच में ये हो सकती है साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI, IPL खेलने का मिलेगा खिलाड़ियों को फायदा
Published - 08 Jun 2022, 11:36 AM

Table of Contents
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का भारतीय (IND vs SA) दौरा कल यानी गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके पहले मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में किया गया है। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से हो जाएगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका टीमों की बात करें तो इन दोनों टीमों की भिंडत आखिरी बार जनवरी के महीने में हुई जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3-0 से मात दी थी। ऐसे में अब अपने घरेलू मैदान में भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरने वाली है। जिसके लिए दक्षिण अफ्रीका को तैयार होना पड़ेगा। आइए जानते हैं IND vs SA पहले टी20 मैच में मेहमान टीम किस प्लेइंग एलेवन के साथ उतर सकती है।
क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स कर सकते हैं पारी का आगाज
सबसे पहले बात की जाए दक्षिण अफ्रीका के पहले मैच की संभावित सलामी जोड़ी की तो, इसके लिए बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और दायें हाथ के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं। खासकर डिकॉक का मौजूदा फॉर्म शानदार है, हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2022 में उन्होंने केएल राहुल की कप्तानी में खेलते हुए ही ताबड़तोड़ रन बनाए थे।
क्विंटन डिकॉक का बेस्ट प्रदर्शन हमेशा से ही भारतीय पिचों पर ही निकलकर आता है। इस साल उन्होंने भारतीय लीग के इतिहास का तीसरा सर्वाधिक निजी स्कोर भी जड़ा था। वहीं दूसरी ओर डिकॉक का साथ देने के लिए रीजा हेंड्रिक्स को उतारा जा सकता है, उन्होंने 40 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1000 से अधिक रन बनाए हैं।
मिडल ऑर्डर में रासी और मार्करम संभालेंगे मोर्चा
दक्षिण अफ्रीका का मिडल ऑर्डर रासी वैन डर डुसेन और एडेन मार्करम की मौजूदगी से सुदृढ़ हो सकता है। ये दोनों खिलाड़ी भी इस साल आईपीएल 2022 का हिस्सा थे, रासी राजस्थान रॉयल्स के खेमे में शामिल थे और मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे।
ये दोनों ही बल्लेबाज परिस्थिति के हिसाब से अपने खेल को ढालने में कामयाब होते हैं और वक्त आने पर बड़े शॉट खेलने से भी परहेज नहीं करते हैं। हालांकि रासी और एडन के हालिया फॉर्म को लेकर सवालिया निशान है लेकिन इन 2 बड़े खिलाड़ियों को मैनेजमेंट पहले मैच में उतारने के बारे में जरूर सोचेगा।
फिनिशर का रोल निभा सकते हैं मिलर-बवूमा
निचले क्रम के बल्लेबाजो के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पास कप्तान टेंबा बवूमा और इस समय शानदार लय में चल रहे डेविड मिलर का विकल्प मौजूद है। बात की जाए बवूमा की छोटा कद होने के बवाजूद वे मैदान के बाहर लंबे-लंबे सिक्स लगाने की काबिलियत रखते हैं। बवूमा दक्षिण अफ्रीका के लिए 21 टी20 मैचों में 500 से अधिक रन बना चुके हैं। उनका साथ देने के लिए डेविड मिलर भी की टीम में मौजूद होने की संभावना है, उन्होंने आईपीएल 2022 की चैंपियन बनी गुजरात टाइटंस की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
गेंदबाजी क्रम की जिम्मेदारी संभाल सकते है ये खिलाड़ी
अंत में दक्षिण अफ्रीका के संभावित गेंदबाजी क्रम की ओर नजर डाले तो इसमें सबसे ज्यादा उल्लेखनीय नाम तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का है, जो कि खेल के किसी भी फेस में विकेट चटकाने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने भी आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहते हुए 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे।
उनका साथ देने के लिए एनरिक नोर्टजे और ड्वेन प्रीटोरियस भी शामिल किए जा सकते हैं। इसके बाद भारतीय पिचों पर दक्षिण अफ्रीका 2 स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के साथ उतर सकती है, जिसके लिए तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज को टीम का हिस्सा होने की संभावना है।
IND vs SA पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-XI
दक्षिण अफ्रीका - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे
Tagged:
IND VS SA IND vs SA News