IND vs SA: पहले T20I मैच में ये हो सकती है साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI, IPL खेलने का मिलेगा खिलाड़ियों को फायदा

author-image
Mohit Kumar
New Update
South africa

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का भारतीय (IND vs SA) दौरा कल यानी गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके पहले मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में किया गया है। तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से हो जाएगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका टीमों की बात करें तो इन दोनों टीमों की भिंडत आखिरी बार जनवरी के महीने में हुई जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3-0 से मात दी थी। ऐसे में अब अपने घरेलू मैदान में भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरने वाली है। जिसके लिए दक्षिण अफ्रीका को तैयार होना पड़ेगा। आइए जानते हैं IND vs SA पहले टी20 मैच में मेहमान टीम किस प्लेइंग एलेवन के साथ उतर सकती है।

क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स कर सकते हैं पारी का आगाज

South Africa complete 3-0 T20I series sweep over Sri Lanka | Cricket - Hindustan Times

सबसे पहले बात की जाए दक्षिण अफ्रीका के पहले मैच की संभावित सलामी जोड़ी की तो, इसके लिए बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और दायें हाथ के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स मैनेजमेंट की पहली पसंद हो सकते हैं। खासकर डिकॉक का मौजूदा फॉर्म शानदार है, हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2022 में उन्होंने केएल राहुल की कप्तानी में खेलते हुए ही ताबड़तोड़ रन बनाए थे।

क्विंटन डिकॉक का बेस्ट प्रदर्शन हमेशा से ही भारतीय पिचों पर ही निकलकर आता है। इस साल उन्होंने भारतीय लीग के इतिहास का तीसरा सर्वाधिक निजी स्कोर भी जड़ा था। वहीं दूसरी ओर डिकॉक का साथ देने के लिए रीजा हेंड्रिक्स को उतारा जा सकता है, उन्होंने 40 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1000 से अधिक रन बनाए हैं।

मिडल ऑर्डर में रासी और मार्करम संभालेंगे मोर्चा

T20 World Cup: Rassie Van der Dussen, Aiden Markram take SA to 189-2 against England- The New Indian Express

दक्षिण अफ्रीका का मिडल ऑर्डर रासी वैन डर डुसेन और एडेन मार्करम की मौजूदगी से सुदृढ़ हो सकता है। ये दोनों खिलाड़ी भी इस साल आईपीएल 2022 का हिस्सा थे, रासी राजस्थान रॉयल्स के खेमे में शामिल थे और मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे।

ये दोनों ही बल्लेबाज परिस्थिति के हिसाब से अपने खेल को ढालने में कामयाब होते हैं और वक्त आने पर बड़े शॉट खेलने से भी परहेज नहीं करते हैं। हालांकि रासी और एडन के हालिया फॉर्म को लेकर सवालिया निशान है लेकिन इन 2 बड़े खिलाड़ियों को मैनेजमेंट पहले मैच में उतारने के बारे में जरूर सोचेगा।

फिनिशर का रोल निभा सकते हैं मिलर-बवूमा

Watch: Proteas won't stifle Miller – Bavuma

निचले क्रम के बल्लेबाजो के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पास कप्तान टेंबा बवूमा और इस समय शानदार लय में चल रहे डेविड मिलर का विकल्प मौजूद है। बात की जाए बवूमा की छोटा कद होने के बवाजूद वे मैदान के बाहर लंबे-लंबे सिक्स लगाने की काबिलियत रखते हैं। बवूमा दक्षिण अफ्रीका के लिए 21 टी20 मैचों में 500 से अधिक रन बना चुके हैं। उनका साथ देने के लिए डेविड मिलर भी की टीम में मौजूद होने की संभावना है, उन्होंने आईपीएल 2022 की चैंपियन बनी गुजरात टाइटंस की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

गेंदबाजी क्रम की जिम्मेदारी संभाल सकते है ये खिलाड़ी

Rabada Nortje

अंत में दक्षिण अफ्रीका के संभावित गेंदबाजी क्रम की ओर नजर डाले तो इसमें सबसे ज्यादा उल्लेखनीय नाम तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का है, जो कि खेल के किसी भी फेस में विकेट चटकाने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने भी आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहते हुए 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे।

उनका साथ देने के लिए एनरिक नोर्टजे और ड्वेन प्रीटोरियस भी शामिल किए जा सकते हैं। इसके बाद भारतीय पिचों पर दक्षिण अफ्रीका 2 स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के साथ उतर सकती है, जिसके लिए तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज को टीम का हिस्सा होने की संभावना है।

IND vs SA पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-XI

ICC T20 World Cup 2021: South Africa Announce Squad For The Global Event; Faf du Plessis Left Out

दक्षिण अफ्रीका - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे

IND VS SA IND vs SA News