IND vs SA: केपटाउन में 'फ्लॉप' होने के बाद Pujara-Rahane के टेस्ट करियर अंत? आंकड़ों से समझिए पूरी बात

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। आज यानी गुरुवार को इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन है और भारत की दूसरी पारी जारी है। ये पारी भारतीय टेस्ट टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ियों की आखिरी पारी हो सकती है। तीसरे टेस्ट मैच में पकड़ बनाने के लिए भारत को बल्लेबाजी में कमाल करने की जरूरत है, लेकिन भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे हैं।

निर्णायक मुकाबले में जल्दी हुए आउट

ajinkya rahane-pujara
निर्णायक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी ये दोनों बल्लेबाज सस्ते में पविलियन लौट चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारत को बल्लेबाजी में दम दिखाने की जरूरत थी। लेकिन इस पारी में पुजारा ने 9 रन बनाए हैं, तो वहीं रहाणे सिर्फ 1 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे हैं।

इसके बाद पुजारा-रहाणे (Pujara-Rahane) के टीम में शामिल होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि केपटाउन में खेला जा रहा ये मैच दोनों खिलड़ियों के करियर क आखिरी टेस्ट मैच साबित हो सकता है।

SA दौरे पर नहीं बनाए रन

Ajinkya Rahane, team india

बीते 2 सालों से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में बेहद साधारण रहा है। अगर बात की जाए, मौजूद दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरे की तो इस दौरे पर दोनों ही बल्लेबाजों ने 6-6 पारियां खेली हैं। जिसमें से सिर्फ जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए।

लेकिन इसके अलावा पूरे दौरे पर दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। पुजारा ने 6 पारियों में सिर्फ 20.6 की औसत से 124 रन बनाए तो वहीं 6 पारियों में रहाणे ने 22.6 की औसत से 136 रन ही बनाए हैं।

युवा खिलाड़ी कर रहे हैं अच्छा प्रदर्शन

publive-image

पिछले लगभग एक दशक से पुजारा और रहाणे भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी बने हुए थे। लेकिन कुछ सालों से दोनों ही बल्लेबाजों के प्रदर्शन मे गिरावट देखी गई है, वहीं दूसरी ओर टीम से बाहर बैठे यंग खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहें हैं।

टीम इंडिया में पुजारा और रहाणे को रिप्लेस करने के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। लिहाजा केपटाउन में खेला जा रहा भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जारी इस सीरीज का ये आखिरी टेस्ट मैच पुजारा और रहाणे के करियर का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है।

ajinkya rahane cricket cheteshwar pujara IND vs SA 2021-22