दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI, रोहित शर्मा सबसे बड़े मैच विनर को करेंगे बाहर

Published - 23 Dec 2023, 11:39 AM

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI, रोहित शर्मा सबसे बड़े...

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test) 26 दिसंबर से खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. अब इस सीरीज के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. सभी खिलाड़ी फॉर्म में दिख रहे हैं. हालांकि, टीम का चयन करते समय रोहित को असली परीक्षा का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

IND vs SA 1st Test में रोहित के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs SA) के पहले मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं. इसके साथ ही शुभमन गिल तीसरे नंबर पर खेलेंगे. आपको बता दें कि जयसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते ही अपने तेवर दिखा दिए थे, जबकि शुभमन गिल खुद तीसरे नंबर पर खेलने के लिए तैयार हो गए हैं.

चौथे नंबर की बात करें तो यहां विराट कोहली का आना तय है. फिलहाल वह कुछ पारिवारिक कारणों से भारत आए थे, लेकिन माना जा रहा है कि वह जल्द ही दक्षिण अफ्रीका लौटकर अपनी टीम से जुड़ेंग .

विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल पहली पसंद

हालांकि, साउथ अफ्रीका (IND vs SA )के खिलाफ पहले मैच में अगर विराट कोहली नहीं रहते हैं. तो टीम प्रबंधन उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल कर सकता है. आपको बता दें कि ऋतुराज के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने बंगाल के ओपनर को टीम में शामिल किया है.

इसके अलावा अगर पहले टेस्ट में टीम इंडिया के मध्यक्रम की बात करें तो श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर खेलेंगे. , उन्होंने टेस्ट की तैयारी के लिए आखिरी दो वनडे मैच भी मिस किए. ऐसे में उनका खेलना तय है. टीम प्रबंधन के पास विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और केएस भरत का विकल्प रहेगा. लेकिन ज्यादा संभावना है कि वरिष्ठता के आधार पर राहुल को मौका मिलेगा.

अश्विन और शार्दुल में से किसी एक को मौका मिलेगा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) पहले टेस्ट में टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो यह लगभग तय है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खेलेंगे. इसके तीसरे गेंदबाज के लिए कप्तान और कोच को मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को चुनना होगा. अगर शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो भारतीय टीम को बल्लेबाजी में गहराई भी मिलती है.

हालांकि टीम इंडिया के पास रवींद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में दो स्पिनर हैं, जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, लेकिन पिच का मिजाज क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा. अगर पिच स्पिनरों के लिए मददगार रही तो ये दोनों एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं. अगर ये फैसला मैच के दिन ही लिया जाए तो चौंकिएगा नहीं. कुल मिलाकर अश्विन या शार्दुल में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है.

IND vs SA साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़ें : संजू सैमसन के शतक को देख भावुक हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर अगरकर को लगाई फटकार

Tagged:

team india Rohit Sharma IND VS SA india vs south africa
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर