टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 9 जून से पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकबाला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए मेहमान टीम भारत पहुंच चुकी है. उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट क्लियर करने के बाद दिल्ली में नेट प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. इन खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया है.
IND vs SA सीरीज के लिए अभ्यास में जुटी मेहमान टीम
IND vs SA: Proteas hold practice session in Delhi, gear up for T20I series
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/eUZ6F62ZDR#INDvSA #T20I #SouthAfrica pic.twitter.com/JeqESjF3z2
पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा. जिसके लिए मेहमान टीम मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. अफ्रीका ने पिछले साल भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था. वह भारत में भी अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी.
मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. शुक्रवार शाम को दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के अलावा एडेन मार्कराम, ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस, स्पिनर केशव महाराज, तबरेज शम्सी, और तेज गेंदबाज मार्को जैनसन भी नेट्स में पसीना बहाते दिखे.
5 जून को दिल्ली पहुंचेगी साउथ अफ्रीका
इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारतीय टीम रविवार 5 जून को दिल्ली पहुंचेगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) सीरीज में भारत की तरफ से कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
यह सीरीज भारत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. क्योंकि, इस सीरीज में केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. बता दें कि, भारत इस सीरीज का पहला मैच जीतकर टी-20 में सबसे अधिक मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी.
अफगानिस्तान और रोमानिया ने अभी तक लगातार 12 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है और भारत एक और जीत दर्ज करते ही लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. वहीं भारत के पास एक मौका भी होगा कि वह साउथ अफ्रीका में मिली हार का बदला लेकर हिसाब-किताब चुकता कर ले.