IND vs SA: 30 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जायेगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत के साथ ग्रुप में नंबर वन की पोजीशन हासिल करने के लिए एक दूसरे को काफी टक्कर देंगी. साउथ अफ्रीका की टीम एक मैच में जीत हासिल कर चुकी है जबकि एक मैच में उसको सिर्फ 1 पॉइंट्स के साथ संतोष करना पड़ा था. ऐसे में भारत के खिलाफ टेम्बा बवुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम एक शानदार जीत के इरादे से इस 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है.
टेम्बा बवुमा और क्विंटन डी कॉक करेंगे पारी की शुरुआत
भारत ((IND vs SA) ) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में में एक बार फिर टेम्बा बवुमा और क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आयेंगे. कप्तान बवुमा और डी कॉक पर सेमीफाइनल में टीम के लिए रह आसान करने की जिम्मेदारी होगी. बाएं और दायें हाथ के ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ किसी भी विपक्षी टीम को परेशान किया जा सकता है. पिछले मुकाबले की बात करे तो कप्तान बवुमा सस्ते में आउट हो पर पवेलियन लौट गये थे लेकिन क्विंटन डी कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा था. ऐसे में पिछले मुकाबले में सस्ते में अपना विकेट खोने के बाद बवुमा एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे और डी कॉक अपने कप्तान के साथ तेज़ी से रन बनाते हुए नज़र आ सकते है.
रिली रोसो, ट्रिस्टन स्टब्स और एडेन मारक्रम
साउथ अफ्रीका के लिए तीसरे नंबर पर पिछले मैच के हीरो और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहला शतक लगाने वाले रिली रोसो शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आ सकते है. बांग्लादेश के खिलाफ लगभग 195 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करने वाले रोसो एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.
नंबर चार पर ट्रिस्टन स्टब्स पारी को सँभालने के इरादे से खेलते हुए नज़र आयेंगे. ट्रिस्टन दायें हाथ के युवा बल्लेबाज़ है को साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ टी20 खेलते हुए नजर आते है. 183 से ज्यादा के स्ट्राइक से बल्ले घुमाने वाले स्टब्स साउथ अफ्रीका के लिए तेज़ी से रन बनाने में माहिर है.
नंबर पांच पर ऐडन मारक्रम तेज़ी से रन बनाते हुए नज़र आ सकते है. ऐडन ने पिछले मैच में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन उनके अपने दम पर मैच बदलने की प्रतिभा है. साउथ अफ्रीका अगर मुश्किल स्थिति में फंसती है तो मारक्रम टीम के लिए अपने अनुभव के आधार पर टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते है.
डेविड मिलर निभाएंगे फिनिशर की भूमिका
साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज़ और किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर टीम के एक फिनिशर की भूमिका में नज़र आने वाले है. मिलर ने हाल ही में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार शतक जड़ा था. टी20 वर्ल्ड कप में वो अभी तक अपनी फॉर्म में नजर नहीं आये है लेकिन मिलर विरोधी टीम के किसी भी स्कोर को पार करने में सक्षम है. मिलर रन की रफ़्तार को बढ़ाने के साथ-साथ मैदान के किसी भी कोने में शॉट मारने की काबिलियत रखते है.
कुछ ऐसा होगा साउथ अफ्रीका का गेंदबाज़ी आक्रमण
अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाड़ा भारत के खिलाफ मुकाबले में भी साउथ अफ्रीका के लिए तेज़ गेंदबाज़ी की अगुवाई करते हुए नज़र आयेंगे. पिछले मुकाबले में भी उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था. उनके साथ एनरिख नॉर्खिया भी पिछले टी20 मुकाबले का प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे. उन्होंने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी थी. इसके अलावा अनुभवी वैन पार्नेल से टीम भारत के खिलाफ किफायती गेंदबाज़ी के साथ-साथ विकेट चटकाने की भी उम्मीद पूरी करते हुए नजर आ सकते है.
स्पिन डिपार्टमेंट की बात करे तो साउथ अफ्रीका अपने अनुभवी तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज पर भरोसा जता सकती है. दोनों ही खिलाड़ी टीम के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक है और भारत के खिलाफ वो मिडिल ओवरों में रनों की रफ़्तार पर रोक लगाने में सफल हो सकते है.
IND vs SA मुकाबले में कुछ ऐसी होगी साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रिली रूसो, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, एनरिख नॉर्खिया, वेन पार्नेल, तबरेज़ शम्सी, केशव महाराज.