भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 12 जून यानी आज कटक के बाराबती स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. भारतीय कप्तान ऋषभ पंत हर हाल में इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगे. इस मैच में क्या टीम इंडिया कोई बदलाव करना चाहेगी या फिर जीत के रथ पर सवार साउथ अफ्रीका की टीम में कोई बदलाव देखने को मिलेगा? चलिए आपको बताते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन?
कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इंग इलेवन?
ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. उनकी अगुवाई में टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे मैच में कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. लेकिन, बदलाव की कोई गुंजाइज नहीं है. पिछले मैच की बात करें तो, बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की थी. मगर गेंदबाज अपनी भूमिका अदा करने में कहीं ना कहीं चूक गए थे. जिसकी वजह से अफ्रीका ने 212 रनों के लक्ष्य को आसानी से चेज कर लिया था.
ऋषभ पंत बैटिंग यूनिट में कोई बदलाव करने से बचना चाहेंगे. वहीं पिछले मैच में गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. जिसकी वजह से वजह से पंत अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. लेकिन इतनी जल्दी उनको टीम में शामिल करने का महौल नजर नहीं आ रहा है.
IND vs SA: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान.
कुछ ऐसी हो सकती है अफ्रीका की प्लेइंग इंग इलेवन?
दक्षिण अफ्रीका भारत (IND vs SA) से सीरीज का पहला मैच जीत सातवें आसमान पर होगी. दूसरे मुकाबले में अफ्रीकन खिलाड़ी पूरा जोश और आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगे. वह अपनी जीत को बरकरार रखना चाहेंगे. ऐसे में उनकी टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है. क्योंकि, पिछले मुकाबले में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था.
वैसे साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज के स्थान पर टीम में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को मौका मिल सकता है. जिसे आप एक बदलाव के तौर पर देख सकते हैं. एडेन मार्क्रम पहले मैच से पहले कोरोना का शिकार हो गए थे. ऐसे में अभी के लिए उन्हें मौका मिलना संभव नहीं है. मेहमान टीम में एक बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है. ऐसे में अफ्रीकन टीम दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया पर दबदबा कायम रखना चाहेगी.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, तेम्बा बावुमा (कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वैन डेर डूसेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी.