IND vs SA: पहले टेस्ट मैच में भारत और अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रखा मौन, जानिए क्यों?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SA: पहले टेस्ट मैच में भारत और अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रखा मौन, जानिए क्यों?

IND vs SA: भारत और अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इस समय सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. जिसके लिए दोनों ने टीम ने मैदान पर क्षिण अफ्रीका के महान नेता के निधन पर मौन रखा, रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले और नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका के आर्चबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू (Archbishop Desmond Tutu) का रविवार को 90 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें देश का नैतिक कम्पास ( Country's Moral Compass) कहा जाता है. डेसमंड टूटू को दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद विरोधी प्रतीक के रूप में जाना जाता है. उनके इस निधन पर भारतीय टीम ने दुख जताते हुए मौन रखा.

भारत और अफ्रीका की टीम रखा मौन

publive-image

भारत और अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इस समय सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. जिस  दौरान अफ्रीका खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. दरअसल, रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले और नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले दक्षिण अफ्रीका के आर्चबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू (Archbishop Desmond Tutu) का रविवार को 90 साल की उम्र में निधन हो गया. जिसके लिए दोनों ने टीम ने मैदान पर क्षिण अफ्रीका के महान नेता के निधन पर मौन रखा

एमेरिटस डेसमंड टूटू के निधन पर PM मौदी नेजताया शोक

दक्षिण अफ्रीका के आर्चबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू (Archbishop Desmond Tutu) का रविवार को 90 साल की उम्र में निधन हो गया. जिस पर भारत प्रधानमंत्री PM मोदी ने उन्हें याद करते हुए शोक व्यक्त किया. उन्हों ने कहा-

"आर्चबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू विश्व स्तर पर अनगिनत लोगों के लिए एक मार्गदर्शक थे. मानवीय गरिमा और समानता पर उनका जोर हमेशा याद किया जाएगा. मैं उनके निधन से बहुत दुखी हूं और उनके सभी प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे." 

बॉक्सिंग टेस्ट मैच में भारत की हुई शानदार शुरूआत

team india Mayank Agrawal-KL Rahul Mayank Agrawal-KL Rahul

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान टॉस जीतर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले टेस्ट के दौरान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) और केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दी है.

मयंक अग्रवाल शानदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. मयंक अग्रवाल 122 गेंदों का सामना करतें हुए 60 रन बना लिए. वही केएल राहुल ने 47 रन पर नाबाद खेल रहे हैं.  भारत ने 40 ऑवरों में बिना विकेट के 117 रन बना लिए हैं.

kl rahul Mayank Agrawal IND VS SA