IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की T20I सीरीज (IND vs SA) के लिए भारत की टीम की घोषणा रविवार (22 मई) को की गई। इस सीरीज (IND vs SA) के लिए 17 खिलाड़ियों का स्क्वाड तैयार किया गया। इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान ऋषभ पंत को और वाइस कैप्टन हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया गया। वैसे तो इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों चयन उनके आईपीएल 2022 के प्रदर्शन को मध्य नजर रखते हुए किया गया।
आईपीएल 2022 ने बहुत सारे स्टार खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया। जिस वजह से इस सीरीज (IND vs SA) के लिए खिलाड़ियों का चयन और भी आसान हो गया। हालांकि इस स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल कर लिया गया, जो पूरे सीजन (IND vs SA) खराब प्रदर्शन देते रहे और इसके योग्य बिल्कुल नजर नहीं आए।
लेकिन वो कहते हैं ना कि आपकी किस्मत हर बार आपका साथ नहीं देती, वहीं इन खिलाड़ियों के साथ इस सीरीज (IND vs SA) में हो सकता है। अपनी इस खास रिपोर्ट के जरिए हम आपके साथ उन खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं, जिन्हें स्क्वाड में तो जगह मिल गई लेकिन प्लेइंग इलेवन में इनकी जगह मुश्किल ही नजर आ रही है। तो आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर....
IND vs SA सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिल सकता है मौका
वेंकटेश अय्यर
आईपीएल 2022 में वेंकटेश अय्यर ने अपने प्रदर्शन अपने फैंस और टीम को बेहद ही निराश किया है। पूरे सीजन वेंकटेश का बल्ला शांत नजर आया। वेंकी ने 12 पारियों में 16.55 की औसत से सिर्फ 182 रन बनाए। अय्यर केकेआर के लिए गलत दांव रहे हैं, वे बल्ले और गेंद दोनों से असफल रहे, उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतकीय पारी देखने को मिली और पूरे आईपीएल 2022 में गेंद के साथ एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे।
भारत की टी20 टीम का चयन इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर किया गया था। वेंकटेश आईपीएल 2022 में अपने फ्लॉप प्रदर्शन केब आड़ टीम इंडिया के लिए अनफिट नजर आ रहे हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में वापसी की वजह से वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी के लिए भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज में टीम की प्लेइंग इलेवन में आना मुश्किल होगा।
अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह को इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन उन्होंने भी इस सीजन बेहद ही खराब प्रदर्शन दिखाया था। इसके बावजूद भी उन्हे स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया। पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अर्शदीप को पूरे सीजन अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। लेकिन उन्होंने हर बार अपने खराब प्रदर्शन का नमूना पेश किया। सिंह ने पूरे सीजन महज रन ही लुटाए।
अगर अर्शदीप सिंह के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने इस सीजन 50 ओवर में 385 रन लुटाते हुए महज दस विकेट ही अपनी नाम की। इस दौरान सिंह का इकानॉमी रेट 7.70 और औसत 38.50 का रहा। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत उन्हें इस सीरीज में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे सकते।
रवि बिश्नोई
इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज रवि बिश्नोई का नाम भी नाम शामिल है। रवि बिश्नोई को सुपर जायंट्स ने 4 करोड़ रुपये देकर आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले ड्राफ्ट किया था। लेकिन उन्होंने अपना फ्लॉप प्रदर्शन दिखा कर टीम का ये दांव गकलट साबित किया।
आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने रवि बिश्नोई को सारे मैचों में मौका दिया था। लेकिन वह इन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने 14 मैचों में 8.44 के इकानॉमी से 13 विकेट ही हासिल किए। ऐसे में रवि का साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 लीग में इन 3 खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल है।