भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला 17 जून यानी कल खेला जाएगा. यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम को 7 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. पंत अभी तक तीनों मैचों में टॉस नहीं जीत पाए हैं. क्या वह इस मैच में टॉस के बॉस बन पाएंगे? चलिए उससे पहले पिच और मौसम के मिजाज के मिजाज पर एक नजर डालते हैं. कहीं बारिश तो नहीं कर देगी मैच का मजा किरकिरा?
IND vs SA: कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज?
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाले चौथे टी-20 मैच के मुकाबले पर दर्शकों की निगाहें गड़ी ही होंगी. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करने की कोशिश करेगी. जिसके बाद आखिरी और निर्णायक मुकाबले का मजा दोगुना हो जाएगा. उससे पहले चौथे मैच में रहने वाले मौसम की बात कर लेते हैं. ऐसे में 17 जून 2022 को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम खेला जाएगा. जहां बारिश मैच का मजा बिगाड़ सकती है?
शुक्रवार को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के आस पास का तापमान 37 से 28 डिग्री रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेकिन, मैच (IND vs SA) के दौरान बारिश होने संभावना 20 फीसद है. वहीं हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. जबकि उमस 57 प्रतिशत होगी. लेकिन, उम्मीद है कि फैंस के रोमांच में खलल ना पड़े. ताकि दर्शक इस मैच का आनंद उठा सकें.
IND vs SA के मुकाबले में ऐसी होगी पिच
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले जाने वाले चौथे टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. क्योंकि, सौराष्ट की पिच बल्लबाजों को मदद कर रहती है. इस पिच पर बड़ा स्कोर बनते हुए देखा जाता है, क्योंकि यहां बल्लेबाज के बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आती है. जिसकी वजह से बैटिंग करने में बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. वहीं गेंदबाजों को मार पड़ सकती है.
इस मुकाबले में टॉस भी काफी अहम होगा. एससीए का इतिहास बताता है कि टॉस जीतने वाली टीम किंग मेकर साबित होती है. टॉस का बॉस कौन होगा. इसका फैसला तो उसी समय तय हो पाएगा, वैसे अभी तक पंत ने कोई टॉस नहीं जीता है. ऐसे में पंत टॉस जीतने की भी पूरी कोशिश करेंगे. भारतीय टीम ने राजकोट में अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें से 2 में उन्हें जीत मिली है. आकड़ें तो यही बता रहे हैं कि इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहने वाला है.