IND vs SA: ऋषभ का विकेटकीपिंग में खराब प्रदर्शन जारी, आसान सा कैच छोड़कर बढ़ाई टीम की मुश्किलें

author-image
Rahil Sayed
New Update
rishabh pant

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला लगी हुई है. ये सीरीज़ (IND vs SA) मेज़बान साउथ अफ्रीका ने पहले 2 मैच लगातार जीतने के बाद अपने नाम करली है. इस वक्त ये सीरीज़ 2-0 पर खड़ी हुई है. भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी समेत फील्डिंग भी कुछ ज़्यादा खास नहीं की. दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया (IND vs SA) को खेल के तीनों पहलुओं में डोमिनेट किया है. ऐसे में ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग की बात करें तो शुरुआती दोनों मुकाबलों में उन्होंने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया. ऋषभ ने पहले दो मुकाबलों में एक स्टंपिंग और एक कैच छोड़ा. इसी के साथ अब तीसरे मुकाबले में भी एक आसान का कैच छोड़ दिया.

ऋषभ ने छोड़ा रासी का कैच

rishabh pant- rassie van der dussen Courtesy: Google Image

केपटाउन में खेले जा रहे सीरीज़ (IND vs SA) के आखिरी और तीसरे वनडे की पहली पारी में इन फॉर्म बल्लेबबाज़ रासी वैन डर डुसैं का आसान सा कैच ऋषभ पंत ने छोड़ दिया. भारतीय ऑफ़ स्पिनर जयंत यादव की गेंद पर रासी के बल्ले से एज (किनारा) निकलकर लेग स्टंप की ओर जा रहा था लेकिन पंत उसे लपक नहीं पाए.

पंत की इस गलती का खामियाज़ा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा. पंत के कैच छोड़ने के बाद चौथी विकेट के लिए रासी और डिकॉक के बीच 144 रनों की पार्टनरशिप हुई. इतना ही नहीं बल्कि ऋषभ के कैच छोड़ने के बाद रासी वैन डर डुसैं ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली और इस पूरी श्रृंखला में भारत के खिलाफ कुल 218 रन जड़ डाले. वहीं पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत द्वारा खराब विकेटकीपिंग करने पर उनकी आलोचना भी की.

बतौर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की भूमिका

Rishabh Pant

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक आक्रामक बल्लेबाज़ हैं. वो लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए बखूबी जाने जाते हैं. ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अब अफ्रीका (IND vs SA) में आकर भी टेस्ट में धमाकेदार शतक जड़ी है. अपनी बल्लेबाज़ी से ऋषभ पंत ने सबको काफी प्रभावित किया है. इतनी बार जल्दी ऑउट होने के बाद भी टीम उनपर भरोसा इसलिए जताती है क्योंकि ऋषभ एक मैच विनर हैं, और वह अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर कभी-भी मैच का पास पलट सकते हैं यही कारण है कि टीम उनको कभी ड्रॉप नहीं करती.

इसके अलावा अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज़ (IND vs SA) की बात करें तो, इस श्रृंखला में भी ऋषभ ने अच्छी बल्लेबाज़ी की है. श्रृंखला के दूसरे मुकाबले (IND vs SA) में ऋषभ ने टीम इंडिया की तरफ से 85 सर्वाधिक स्कोर बनाया था. पंत की बल्लेबाज़ी कमाल की है इस बात पर कोई शक नहीं, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग अब भी टीम के लिए एक चिंता का विषय है.

इसमें कोई दोहराय नहीं कि ऋषभ पंत ने अपनी विकेटकीपिंग को पहले से काफी ज़्यादा सुधार आया है, लेकिन ऐसे आसान कैच ऋषभ पंत द्वारा छोड़ना भारत को काफी नुक्सानदीय हो सकते हैं.

rishabh pant IND VS SA Rassie van der Dussen IND vs SA ODI Sereis 2022 IND vs SA 3rd ODI 2022