IND vs SA T20 सीरीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया को ध्वस्त करने के बाद अब अफ्रीका की टीम दूसरे मैच खेलने के लिए तैयारी कर रही है। इस सीरीज के मैच अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाने हैं ऐसे में सीरीज का दूसरा मुकाबला ओडिशा के कटक में खेला जाना है। मगर इस मुकाबले से पहले खबर आ रही है कि कटक में टिकट बिक्री के दौरान फैंस ने अफरातफरी मचाई जिस वजह से पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
IND vs SA: कटक में दूसरे मैच की टिकटों की बिक्री पर मची अफरातफरी
IND vs SA T20 सीरीज की सबसे खास बात ये है कि इस सीरीज के मैच उन स्टेडियम में खेले जाने हैं, जहां पिछले कुछ सालों में गिने-चुने मैच ही आयोजित हुए हैं। इस सीरीज को लेकर फैंस के अंदर काफी उत्साह है। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 जून को खेला गया है। दिल्ली की गर्मी में ये स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा पड़ा था।
Uncontrollable queue of women for #2ndT20 tickets at #BarabatiStadium Cuttack. Long queue in extreme heat time. Violence erupted between women while standing in long time queues. Will these women watch the match? #INDvSA pic.twitter.com/m6rIoWhLuZ
— AJIT SAHANI (@2008Sahani) June 9, 2022
सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जून को ओडिशा के कटक में खेला जाना है और यहाँ भी इस मुकाबले को लेकर फैंस के अंदर जुनून, बेचैनी और बेसब्री देखने को मिली। टिकट हासिल करने के लिए फैंस के बीच होड़ लग गई। ये होड़ कुछ ही समय बाद अफरातफरी में तब्दील हो गई और बात हाथापाई तक पहुँच गई। टिकट खरीदने आए लोगों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
IND vs SA: टिकट के लिए महिलाओं ने की हाथापाई
दरअसल, मैच की टिकट हासिल करने के लिए बेसब्र होते हुए महिलाएं लाइन से आगे निकल गई, जिसको लेकर हंगामा हो गया और महिलाओं ने एक दूसरे के बाल पकड़कर उन्हें घसीटना भी शुरू कर दिया और जमकर लात-घूसे भी चले। इसे देख पुलिस को एक्शन लेना पड़ा और उन्हें हल्का लाठीचार्ज करके लोगों को अलग करना पड़ा।
खबरें हैं कि स्टेडियम में दर्शकों के लिए 12 हजार टिकट उपलब्ध थे, जबकि कटक के 12 बाराबती स्टेडियम में करीब 40 लोग टिकट खरीदने पहुंचे थे। ऐसे में टिकट नहीं मिलने से लोगों में खासा गुस्सा था, जिसे शांत करना पुलिस के लिए भी एक चुनौती थी।