IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच (1st T20) गुरुवार 9 जून 2022 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.
फैंस इस श्रृंखला को लेकर को पहले से ही काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. जहां भारत की ओर से इस सीरीज में नियमित कप्तान हिटमैन और कोहली से जैसे दिग्गजों को आराम दिया गया है तो वहीं टेम्बा बावुमा इस दौरे पर सबसे मजबूत स्क्वॉड के साथ आए हैं.
खास बात यह है कि अफ्रीका की टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल 2022 का हिस्सा था और बेहतरीन फॉर्म में थे. इसलिए दिल्ली में होने वाला पहला मैच काफी रोमांचक होने वाला है. इस मुकाबले से पहले एक नजर डालते हैं भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की ओपनिंग जोड़ी पर...
भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी
केएल राहुल-ईशान किशन
साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए कप्तान घोषित किए गए केएल राहुल (KL Rahul) का मेहमान टीम के खिलाफ ओपनिंग करना तय है. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2022 टूर्नामेंट में केएल गजब की फॉर्म में थे और उनसे यही उम्मीद होगी कि वो इस फॉर्म को अफ्रीका के खिलाफ भी जारी रखें. क्योंकि इस सीरीज में उन पर अहम जिम्मेदारियां हैं. कप्तानी के साथ बतौर बल्लेबाज उन्हें टीम को बेहतरीन शुरूआत देनी होगी.
केएल राहुल का साथ ओपनिंग के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) दे सकते हैं. ये पहली बार होगा जब किशन अफ्रीकी टीम (IND vs SA) का सामना करेंगे. इससे पहले उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
लेकिन अफ्रीका के खिलाफ अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. अगर केएल के साथ उन्हें ओपनिंग का मौका दिया जाता है तो इसका उन्हें फायदा उठाना होगा. क्योंकि आईपीएल 2022 में ईशान ने खासा निराश किया था. वहीं पहले मैच में जीत दर्ज करनी है तो दोनों ही सलामी बल्लेबाजों से अच्छे स्टार्ट की उम्मीद होगी.
साउथ अफ्रीका टीम की ओपनिंग जोड़ी
क्विंटन डी कॉक-एडन मार्क्रम
साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो भारत के खिलाफ क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का उतरना तय है. भारतीय सरजमीं पर डी कॉक का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. हाल ही में आईपीएल में उन्होंने एलएसजी के लिए केएल के साथ ओपनिंग करते हुए शानदार फॉर्म दिखाई थी. ऐसे में डी कॉक टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित सकते हैं.
दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर टेम्बा बावुमा एडन मार्क्रम (Aiden Markram) को उतार सकते हैं. उन्होंने एसआरएच के लिए इस साल आईपीएल 2022 में खेलते हुए बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इसलिए मैनेजमेंट उन्हें अफ्रीका (IND vs SA) के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतार सकती है. जीत के साथ आगाज करना है तो इन दोनों ही बल्लेबाजों को बेहतरीन शुरूआत देना होगी.