IND vs SA: 11 साल बाद साउथ अफ्रीका में भारतीय सलामी जोड़ी ने किया ये बड़ा कारनामा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
After 11 years, the Indian opening pair made a century partnership in South Africa

भारत-इंग्लैंड (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजी का फैसला किया था. कप्तान का ये निर्णय पहले सेशन में सही साबित हुआ. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने भारतीय टीम को शानदार शुरूआत दी थी. पहले सेशन में भारत ने बिना किसी नुकसान के 83 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे सेशन में भारतीय जोड़ी ने 11 साल बाद एक शानदार इतिहास रच दिया है.

11 साल बाद भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने अफ्रीकी धरती पर रचा इतिहास

 Mayank Agrawal-KL rahul

IND vs SA के बीच खेले जा रहे मैच में टी ब्रेक तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए थे. विराट कोहली 19 और राहुल 68 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. पहले सत्र में पिछड़ने के बाद अफ्रीका ने दूसरे सत्र में शानदार वापसी की और  74 रन देकर 2 विकेट झटके. हालांकि पूरे सत्र में भारत ने जरूर शानदार खेल दिखाया. लेकिन, एनगिडी की दो बेहतरीन गेंदों ने अफ्रीका की मैच में शानदार वापसी कराई.

वहीं चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर से फ्लॉप रहे और अपने करियर में दूसरी बार गोल्डन डक का शिकार हुए. बैक टू बैक दो झटकों के बाद केएल राहुल ने विराट के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाला और टी ब्रेक तक विकेट बचाए रखा. दूसरे सेशन की शुरूआत के साथ अफ्रीकी धरती पर 11 साल बाद टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर एक बार फिर से इतिहाल को दोहराया.

2010 में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने रचा था ये इतिहास

gautam gambhir virender sehwag century partnership in South Africa

इससे पहले साल 2010 में IND vs SA के बीच खेले गए टेस्ट मैच में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 137 रन की साझेदारी की थी. मौजूदा समय में ये इतिहास अब मयंक और राहुल ने दोहराया है. शतकीय पारी में 56 रन मयंक और राहुल ने 35 रन जड़े थे. हालांकि 60 रन की पारी खेलकर जहां मयंक एनगिडी का शिकार हो गए तो वहीं केएल अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं.

वहीं चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. बीते कुछ टेस्ट मैच से वो अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लेकिन, अफ्रीका दौरे पर फैंस को उनसे खास उम्मीदें थीं जिस पर एक बार फिर से उन्होंने पानी फेर दिया है.

kl rahul Mayank Agrawal IND VS SA IND vs SA centurion test 2021