IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद तीन वनडे मैचो की सीरीज खेली जाएगी. जोकि 19 जनवरी से शुरू होगी. तीन वनडे मैचो की सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमे पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जो साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अपना पहला वनडे मैच खेलेंगे. इस सीरीज की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है. क्योंकि भारतीय टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते बाहर हैं.
विराट कोहली को वनडे कप्तान से हटाए जाने के बाद टीम इंडिया में कलह की खबरे आई थी. कोहली ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने से मना कर दिया और रोहित चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये थे. लेकिन अब BCCI ने इन सब बातों पर पूर्ण विराम लगाते हुए वनडे टीम का ऐलान कर दिया, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. जिसमें कुछ खिलाड़ी पहला वनडे मैच खेलेंगे.
1. ऋतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) तीन वनडे मैचो की सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया. ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल में ही खेली गई विजय हजारी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया.
महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (Vijay Hazare Trophy) में चौथा शतक जड़ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में पांच पारियां खेली, जिसमें उन्होंने 603 रन का बड़ा अंबार लगा दिया.
इस दौरान इनका 150 औसत रहा और छत्तीसगढ़ के खिलाफ इन्होंने 168 रन की सबसे लंबी पारी खेली. उनके इस प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए वनडे टीम में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने 4 शतक के साथ विराट काेहली के साथ खास लिस्ट में भी जगह बनाई.
2, ऋषभ पंत
भारतीय टीम के सबसे युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी तीन वनडे मैचो की सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में चुना गया है. ऋषभ पंत ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 18 वनडे मैच खेले है. इन्होंने अपने पहले वनडे की शुरूआत साल 2018 में श्रींलका के खिलाफ की थी.
पंत ने अपने वनडे करियर में 529 रन बनाए है. इस दौरान इनका औसत 33.6 का रहा और 114.5 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इनको भी तीन वनडे मैचो की सीरीज खेलनी है. ऋषभ पंत अपने काबिलियत के दम पर मैच बदलने का दमखम रखते है. मैच में स्थिति को भाव कर खलते है. टीम को कम बोले में अधिक रन की जरूरत पड़ने पर, बड़े शॉट लगाकर टीम को मुसीबत से निकाल लेते हैं.
3. सूर्य कुमार यादव
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक धुंरधर बल्लेबाज हैं. जो काफी लंबे समय से वनडे मैच खेलने का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार इन्हें तीन वनडे मैचो की सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचो की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल और टी-20 में तो अपना लौहा मनवाया है. लेकिन इनका विदेशी सरजमीं पर इम्तिहान होगा. अपने आप को किस तरह से पेश करते हैं. क्योंकि ये भी साउथ अफ्रीका में अपना पहला मैच खेलते हुए नजर आऐंगे.
आईपीएल में मुंबई (Mumbai Team) की टीम के लिए खलते हैं. आईपीएल में इनका प्रदर्शन काफी शानदार है. इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को अपना बना लिया है. अगर ये साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में अच्छा खेल दिखाने में कामयाब साबित हुए तो टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
4 वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुन लिया गया है. ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल और विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचो की सीरीज के लिए इनका भी चुना गया हैं.आईपीएल 2021 में वेंकटेश अय्यर ने टॉप ऑर्डर में बेहतरीन प्रदर्शन करके केकेआर को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करते हैं. इस बीच उन्होंने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से भी प्रभावित किया था. इसका असर यह रहा कि केकेआर ने आईपीएल 2022 के लिए वेंकटेश अय्यर को रिटेन किया. फिर वेंकटेश अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में दो शतक जमाकर धमाका किया और कुछ विकेट्स निकालकर चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया.
5. केएल राहुल
विराट कोहली भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए हैं. पहली बार वह बतौर बल्लेबाज़ खेलेंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ से पहले ही विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि, वह चोट की वजह से इस सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया है. केएल राहुल को पहली बार वनडे टीम का कप्तान चुना गया है. और वो पहली बार विदेश में कप्तानी करेंगे. केएल राहुल ने भारती टीम के लिए वनडे टीम में 37 पारियां खेली है.जिसमें उन्होंने 1509 रन बनाए है. इस दौरान इनका औसत 89.29 का रहा है. केएल राहुल को मिडिल आर्डर में और ओपनिंग में कही फिट किया जा सकता है.