BCCI की राजनीति का शिकार बने यह 3 खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI टीम में जगह पाने के थे हकदार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BCCI की राजनीति का शिकार बने यह 3 खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI टीम में जगह पाने के थे हकदार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs SA ODI) को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले दोनों टीमों (IND vs SA) के बीच तीन ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज का समापन मंगलवार यानी 4 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरे मैच में मेहमान टीम को 16 रन से मात देने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। सीरीज (IND vs SA) के खत्म होने के कुछ दिन बाद टीम को वनडे सीरीज खेलनी है।

इस सीरीज (IND vs SA) के लिए 16 सदस्यों की टीम का ऐलान हुआ है। जहां इस सीरीज के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को पहले बार टीम इंडिया में जगह दी गई, तो वहीं कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिनको एक बार फिर चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया। इन खिलाड़ियों को अनदेखा करने पर फैंस भी काफी खफा नजर आए। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि कौन हैं वो तीन खिलाड़ी जिन्हें दक्षिण अफ्रीका ODI सीरीज (IND vs SA ODI) में नजरअंदाज किया गया है.....

IND vs SA ODI सीरीज के लिए इन 3 खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज

उमरान मलिक

Umran malik

वनडे सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो फैंस टीम चयनकर्ताओं और भारतीय बोर्ड से काफी निराश नजर आए थे। इसकी वजह थी उमरान मलिक (Umran Malik) को वनडे टीम में जगह नहीं देना। उमरान टी20 इंटरनेशनल में तो भारत की ओर से डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन वनडे में वे अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं। उन्हें भारतीय टीम चयनकर्ता वनडे टीम में शामिल ही नहीं कर रहे हैं।

जब हाल ही में उन्हें आगमी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ले जाने की खबर बीसीसीआई ने दी, तो इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। मगर ऐसा नहीं हुआ जिस वजह से फैंस का गुस्सा फूटा। उमरान ने भारत की ओर से तीन टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो विकेट अपने नाम की है।

मोहम्मद शमी

Mohammad Shami Covid Negative Reports

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें भारतीय बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए नजरअंदाज किया है। शमी का चयन भारत और अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज के लिए हुआ था, लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले ही वे कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर किया और उनकी जगह टीम में उमेश यादव ने ली। सीरीज के शुरू हो जाने के कुछ दिन बाद ये खबर सामने आई कि शमी अब रिकवर कर चुके हैं।

जिसके बाद अंदाजे लगाए जाने लगे कि वे वनडे टीम का हिस्सा बन सकते हैं, मगर ऐसा नहीं हुआ। शमी पिछले कुछ समय से नजर्नादज किया जा रहा है। उन्हें एशिया कप से फ्लर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने टीम के लिए आखिरी वनडे मैच इस साल जुलाई में खेला था। बता दें कि वनडे के 82 मैचों में उन्होंने 152 विकेट अपने नाम दर्ज की है। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले पृथ्वी शॉ को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है। साल 2021 वनडे में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को टीम के लिए ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। उन्होंने भारत के पक्ष से 6 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 189 रन बनाए हैं। शॉ को आखिरी बार भारत के लिए साल 2021 में खेलते हुए देखा गया था।

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे मैच खेला था। इसके बाद उन्हें न तो टी20 टीम में शामिल किया गया और न ही वनडे टीम। इन दिनों शॉ घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं हाल ही में वे न्यूजीलैंड ए टीम के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे। उन्होंने इस सीरीज में बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने अब तक के खेले गए दो मुकाबलों में  टीम के लिए 130.55 के स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए हैं।

team india indian cricket team Umran malik IND VS SA Mmohammed Shami