VIDEO: मुकेश कुमार को सौंपी गई ट्रॉफी, धवन ने किया भंगड़ा, जीत के बाद टीम इंडिया ने इस अनोखे अंदाज में मनाया जश्न

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SA

दक्षिण अफ्रीका और भारत (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। कुल मिलाकर 12 साल बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में वनडे सीरीज जीती है। वहीं अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

IND vs SA: टीम इंडिया की जीत के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

IND vs SA

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने तीन मैच की वनडे सीरीज में शानदार जीत हासिल की। इस सीरीज के लिए भारतीय बी टीम का चयन हुआ था। शिखर धवन की कप्तानी में बी टीम कमाल की नजर आई। टीम ने अफ्रीका को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आई। पहले मुकाबले में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम ने कमाल की वापसी की। तीसरे मैच में मिली जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी खुश नजर आए।

वहीं मैच खत्म होने के बाद जब कप्तान शिखर को विनिंग ट्रॉफी थमाई गई तो वह भांगड़ा करते हुए दिखाई दिए। हालांकि अंत में तस्वीर खिंचवाते समय उन्होंने ट्रॉफी टीम के युवा खिलाड़ी मुकेश कुमार के हाथों पकड़ा दी। भारत की जीत के जश्न का वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

IND vs SA: श्रेयस के विनिंग सिक्स ने दिलाई भारत को जीत

IND vs SA

भारत (IND vs SA) को वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर विनिंग शॉट जड़कर जीत दिलाई। दरअसल, साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन का टारगेट भारत को सौंपा। भारतीय टीम की कातिलाना गेंदबाजी के चलते विरोधी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 27.1 ओवर में ही सिमट गई।

दिए हुए टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत को ये जीत श्रेयस ने विनिंग सिक्स जड़कर दिलाई। वहीं दूसरे मुकाबले में भी अय्यर ने चौका लगाकर भारत के लिए मैच जीता।

team india indian cricket team shreyas iyer IND VS SA