ऑटो ड्राइवर के बेटे की अचानक चमकी किस्मत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा दूसरा टेस्ट, इस खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs SA: ऑटो ड्राइवर के बेटे की अचानक चमकी किस्मत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा दूसरा टेस्ट, इस खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस 

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 26 से 28 दिसंबर के बीच सेंचूरियन में खेला गया था. भारतीय टीम को ये मुकाबला पारी और 32 रनों से गंवाना पड़ा. अब दूसरा मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. माना जा रहा है कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा बड़े बदलाव लेकर मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा टीम में एक ऑटो ड्राइवर के बेटे की एंट्री तय मानी जा रही है. ये ऑटो ड्राइवर का बेटा इस तेज़ गेंदबाज़ को रिप्लेस कर सकता है.

IND vs SA: दूसरे टेस्ट मैच में बड़ा बदलाव

publive-image

पहला मुकाबला भारतीय टीम को शर्मनाक अंदाज़ में गंवाना पड़ा था. टीम की बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी भी बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुई थी. पहले मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा को भी टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन वे अपने पहले मैच में खासा प्रभावित नहीं कर सके. उन्होंने इस मैच में अपने 20 ओवर के स्पेल में 93 खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. अब ऐसा लग रहा है कि उन्हें दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा और उनकी जगह पर एक ऑटो ड्राइवर के बेटे को मौका मिलने की उम्मीद है.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

publive-image

दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए बिहार के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को मौका दिया गया है. हालांकि उन्हें पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था. लेकिन अब उन्हें कृष्णा की जगह पर मौका मिलने की उम्मीद है.मुकेश के पिता पेशे से एक ऑटो ड्राइवर थे. हालांकि पिछेल साल उनका निधन हो गया था. बहरहाल उन्हें टीम इंडिया में इन दिनों लगातार मौके दिए जा रहे हैं. उन्होंने इस साल वेस्टइंडीज़ दौरे पर अपने टेस्ट डेब्यू किया था.

ऐसा रहा है अब तक इंटरनेशल करियर

publive-image

भारत के लिए अब तक 1 टेस्ट मैच खेलने वाले मुकेश ने 2 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 6 वनडे मैच में उनके नाम 5 विकेट दर्ज हैं. वहीं उन्होंने 11 टी-20 मैच में 10 विकेट अपने नाम किया है. हालांकि उन्हें अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में मौका मिलने की पूरी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: SA vs IND सीरीज के बीच टीम इंडिया में हुई इस लेग स्पिनर की एंट्री, महीनों से हो रहा था लगातार नज़रअंदाज़

यह भी पढ़ें: टेम्बा बवुमा के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ भारत-अफ्रीका दूसरे टेस्ट से बाहर, पहले टेस्ट में मचाया था तहलका

team india Prasidh Krishna IND VS SA Mukesh Kumar