IND vs SA: माइकल वॉन ने विराट पर साधा निशाना, ICC से की कोहली पर जुर्माना लगाने और बैन करने की मांग

Published - 14 Jan 2022, 01:32 PM

michael vaughan-virat kohli

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चल रही 3 टेस्ट मैच की श्रृंखला (Series) अब समाप्त हो गई है. अफ्रीका ने भारत को निर्णायक टेस्ट मैच में हराकर 2-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली है. भारत का साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज़ (Test Series) जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. इसी के साथ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुछ ऐसा अविश्वसनीय हुआ कि भारतीय कप्तान फील्ड पर काफी भड़क गए थे. मैदान पर माहौल काफी गर्मा गया था.

डीन एल्गर के डिसमिसल को लेकर मचा था बवाल

ind vs sa 3rd test
Courtesy: Google Image

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 21वें ओवर में जब रविचंद्रन अश्विन साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को गेंदबाज़ी करने आए, तो उनके ओवर की चौथी गेंद पर एल्गर पूरी तरह चकमा खा गए, और गेंद उनके पैड पर जाकर लगी. खिलाड़ियों ने ज़ोरदार अपील की और ऑनफील्ड अंपायर ने अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को आउट भी करार कर दिया.

लेकिन जब एल्गर ने डीआरएस का इस्तेमाल किया तो थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट बताया, जिसके चलते ऑन फील्ड अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा. इस बात से कप्तान विराट कोहली के समेत अन्य भारतीय खिलाड़ी भी नाराज़ हो गए थे और फिर मैदान पर जमकर बवाल मचा. इस बीच विराट कोहली स्टंप माइक पर कुछ गलत बोलते हुए सुनाई दिए थे.

भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि, "अपनी टीम पर भी ध्यान दें जब वे गेंद को चमकाते हैं.. और न केवल विपक्ष पर, हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश करते रहते हैं."

" विराट कोहली पर जुर्माना लगाना चाहिए"

Michael Vaughan

उनके ये कहने के बाद काफी पूर्व क्रिकेटर्स द्वारा उनकी आलोचना भी हुई है. इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली के संबंध में बहुत बड़ी बात कही है. Fox Cricket पर बातचीत के दौरान माइकल वॉन ने कहा कि,

“यह बहुत महत्वपूर्ण है कि ICC कदम उठाए क्योंकि आप इस तरह से कार्य नहीं कर सकते चाहे आप निराश हों या नहीं। बेशक, हमारे पास पिच पर ऐसे क्षण होते हैं जब आपको लगता है कि कुछ आपके खिलाफ हो रहा है, और निराश होना बिल्कुल सही है। लेकिन, जब आप हमारे खेल के कप्तान के रूप में इस तरह का व्यवहार करते हैं, तो आईसीसी को आगे आना होगा।”

वॉन ने आगे कहा कि

"एक अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान होने के नाते, कोहली को थोड़ा परिपक्व होना चाहिए था."

यह पूछे जाने पर कि आईसीसी क्या कदम उठा सकता है, वॉन ने कहा कि,

“उनपर जुर्माना लगाना चाहिए या निलंबित करना चाहिए क्योंकि आप एक अंतरराष्ट्रीय कप्तान के रूप में ऐसा नहीं कर सकते.”

Tagged:

Virat Kohli IND VS SA Michael Vaughan IND vs SA 2021-22 IND vs SA 3rd Test 2022