IND vs SA: धड़कन बढ़ा देने वाले मुकाबले में आखिरी ओवर में जीता दक्षिण अफ्रीका, भारत को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान के अरमानों पर फेरा पानी
Published - 30 Oct 2022, 02:47 PM

Table of Contents
IND vs SA: टी20 विश्वकप 2022 में सुपर-12 चरण में आज यानि 30 अक्टूबर की रात को एक दिलचस्प मुकाबला देखा गया था। एक कम स्कोर वाले मैच ने भी दर्शकों को रोमांच का चरम महसूस करने का मौका दिया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
जहां सिर्फ सूर्यकुमार यादव की 64 रनों की तूफ़ानी पारी के बूते टीम इंडिया ने 133 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पारी भी शुरुआती दौर में लड़खड़ा गई। लेकिन फिर एडन मार्करम ने शानदार बलेलबाजी की और अपनी टीम की जीत में यहां भूमिका निभाई। प्रोटियाज टीम ने 5 विकेटों के नुकसान पर ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर जीत अपने नाम की है।
49 के स्कोर पर भारत ने गंवाए 5 विकेट
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। वेन पर्नेल के द्वारा पहला ही ओवर मेदन डाला गया। जिसके बाद लगातार बढ़ रहे दबाव में केएल राहुल के तेज गति से रन बनाने की फिराक में अपना विकेट गंवाया। वहीं देखते ही देखते रोहित शर्मा और शानदार फॉर्मे में चल रहे विराट कोहली भी आउट हुए।
इसके बाद टीम इंडिया ने एक दांव खेलते हुए अपना पहला वर्ल्डकप मैच खेल रहे दीपक हुड्डा को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। लेकिन वह भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और हार्दिक भी दुर्भाग्यवश आउट हो गए। टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाजों को लुंगी एंगीडी ने आउट किया था। आलम यह रहा कि टीम इंडिया ने सिर्फ 49 के स्कोर पर अपने 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया था।
सूर्यकुमार यादव ने अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को 133 तक पहुंचाया
एक दबाव वाली स्थिति में सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी ली और उनका साथ निभाते हुए अनुभवी दिनेश कार्तिक ने एक छोर से विकेटों के पतन को रोकने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने समझ बूझ से पारी को आगे लेकर जाने का काम किया, सूर्या और दिनेश की जोड़ी ने मिलकर 52 रनों की साझेदारी की। जिसने भारत को एक मजबूत स्थिति में आने का मौका दिया, अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपने जाने-माने अंदाज में 40 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेलते हुए भारत का संयुक्त स्कोर 133 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
एडन मार्करम और डेविड मिलर की पारी ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत
वहीं 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को भी बड़े शुरुआती झटके लगे थे। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक(1) और राइली रूसो(0) को चलता कर दिया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवूमा(10) भी बिना कोई असरदार योगदान देकर आउट हो गए थे। लेकिन यहां से दक्षिण अफ्रीका के मिडल ऑर्डर का इम्तेहान शुरु हुआ।
जिसमें डेविड मिलर(58*) और एडन मार्करम(52) खरे उतरे, दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे करते हुए चौथे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की, जिसने दक्षिण अफ्रीका को एक मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया। हालांकि बीच में भारतीय गेंदबाजों ने ट्रिस्टन स्टब्स(6) और एडन मार्करम का विकेट लेकर वापसी की। लेकिन मिलर की मौजूदगी जीत को भारत से दूर लेकर चली गई।
Tagged:
team india IND VS SA ind vs sa 2022 Indian National Cricket team