IND vs SA: चौथे मैच में भारत ने 82 रन से दर्ज की अहम जीत, 2-2 की बराबरी पर पहुंच गईं टीमें
Published - 17 Jun 2022, 05:08 PM

Table of Contents
IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए सीरीज के चौथे निर्णायक मैच में खेल का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान टेम्बा बावुमा ने ऋषभ पंत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जिसे बखूबी स्वीकार करते हुए टीम इंडिया ने बेहद खराब शुरूआत की.
लेकिन, आखिर में हार्दिक और कार्तिक की शानदार पारी के बदौलत भारत ने 6 विकेट पर 169 रन बनाए और जीत के लिए अफ्रीका (IND vs SA) के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी मेहमान टीम का कोई भी मैच विनर खिलाड़ी इस मुकाबले में नहीं चला और पूरी टीम 87 रन पर सिमट गई. वहीं भारत ने 82 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 2-2 से बराबरी कर ली है.
बेहद खराब रही टीम इंडिया की शुरूआत, ओपनर्स और मध्यक्रम ने किया निराश
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के आज सलामी बल्लेबाजों ने निराश किया. पिछले मैच में अर्धशतक ठोकने वाले रूतुराज गायकवाड़ आज सिर्फ 5 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की जाल में फंसे. यहां से टीम को अच्छी शुरूआत की दरकार थी. लेकिन, श्रेयस अय्यर ने फिर से उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
महज 4 रन बनाकर एलबीडब्यू होकर डगआउट लौट गए. यहां से टीम काफी मुश्किलों में थी और क्रीज पर ऋषभ पंत के साथ ईशान किशन थे. जो घातक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और उनकी 27 रन की छोटी पारी को नोर्त्जे ने खत्म किया. यहां से टीम इंडिया (IND vs SA) कप्तान पंत के साथ हार्दिक पांड्या ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने के साथ विकेट के सिलसिले को रोकने की कोशिश की.
हार्दिक-कार्तिक की बदौलत भारत ने जीत के लिए अफ्रीका को दिया था 170/6 का लक्ष्य
ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या क्रीज पर जम चुके थे और दोनों शानदार लय में भी नजर आ रहे थे. लेकिन, पंत ने एक बार फिर वही गलती दोहराई और वाइड बॉल पर शॉट लगाने की कोशिश में विकेट गंवा बैठे. उन्होंने अब तक इस पूरी सीरीज में बल्ले से निराश किया है और आज मुश्किल समय पर भी सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हुए. 81 रन पर टीम इंडिया (IND vs SA) अपने 5 अहम विकेट खो चुकी थी और टीम को लड़ने लायक स्कोर की दरकार थी.
ऐसे में दिनेश कार्तिक की क्रीज पर एंट्री हुई. जब कार्तिक और हार्दिक की जोड़ी जमी तो फिर चौकों और छक्कों की बाढ़ आ गई. दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी हुई. एक छोर से टीम का मोर्चा दिनेश कार्तिक ने संभाल लिया. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली और हार्दिक ने 31 गेंद पर 46 रन बनाए. अंत में अक्षर ने 8 रन बनाए और स्कोर को 169 रन पर पहुंचाया. जीत के लिए अफ्रीका (IND vs SA) को भारत ने 170 रन का लक्ष्य दिया था.
अच्छी नहीं रही मेहमान टीम की शुरूआत, मैच विनर भी हुए फेल
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए सीरीज के इस रोमांचक मैच में भले ही टीम इंडिया का ओपनर और मध्यक्रम फ्लॉप रहा. लेकिन, स्कोर सम्मानजनक पहुंच चुका था, जो लड़ने के लिए काफी था. 170 रन के मिले लक्ष्य के जवाब में उतरी मेहमान टीम ने अच्छी शुरूआत की. लेकिन, इसी बीच टेम्बा बावुमा चोटिल हो गए और रिटायर्ड हर्ट होकर उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा. यहां से अफ्रीकी टीम मुश्किल में फंसी और फिर वापसी नहीं कर सकी.
पहले क्विंटन डी कॉक और ड्वेन प्रीटोरियस के बीच तालमेल न होने की वजह से डी कॉक रन आउट हुए और 14 रन पर उनकी पारी खत्म हुई. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज एक बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो सका. प्रीटोरियस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. रासी की पारी 20 रन पर खत्म हो गई और हेनरिक क्लासेन का भी बल्ला आज चलता उससे पहले युजवेंद्र चहल ने उन्हें फिर अपना शिकार बनाया.
87 रन पर ढेर हुई मेहमान टीम, भारत ने लगातार जीता अपना दूसरा मुकाबला
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच संपन्न हुए इस मैच में क्लासेन 8 रन बनाकर लौटे. मेहमान टीम की पूरी पारी 87 रन पर सिमट गई और टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-2 से बराबरी कर ली है. अब अगर आखिरी मैच भारत जीतने में सफल होता है तो सीरीज अपने नाम कर लेगा.