पाकिस्तान और नीदरलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम को अपने अगले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) का सामना करना है। इन दोनों टीमों के बीच यह टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 30वां मुकाबला है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। जहां एक तरफ भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल का टिकट हासिल करने के लिए हर हथकंडे अपनाएगी, तो वहीं दूसरी और अफ़्रीकी टीम भी सेमीफ़ाइनल की दौड़ में रहना चाहेगी। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इस भिड़ंत से जुड़ी ही छोटी-बड़ी जानकारी…….
IND vs SA: प्लेइंग-XI में कर सकती है टीम इंडिया बदलाव!
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दो मुकाबले जीत चुकी है। बैक टू बैक दो जीत के बाद आगमी मैच में भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरपूर होगी। नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए गए थे। ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों के साथ टीम के लिए जीत हासिल करने ज्यादा मुश्किल नहीं होगी।
सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहने के इरादे से भारत को चुनौती देगी दक्षिण अफ्रीका
पहले स्थान हासिल करने के इरादे से साउथ अफ्रीका की टीम भारत को चुनौती देगी। इस समय अच्छे नेट रन रेट और तीन अंकों के साथ अफ्रीकी टीम दूसरे पायदान पर है। अब अगर टीम को पहले स्थान पर पहुंचना है तो उसको भारतीय टीम को किसी भी हाल में मात देनी होगी। हालांकि अफ्रीकी टीम टी20 वर्ल्ड कप में अच्छी लय में है, लेकिन टीम ने हाल ही में भारत का दौरा किया था। जहां उसको तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन ही मैचों की टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से प्रोटियाज के लिए भारत को टक्कर देना आसान नहीं होगा।
IND vs SA: पिच रिपोर्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत रविवार यानी 29 अक्टूबर को पर्थ में होगी। वहीं, अगर मुकाबले से पहले ऑप्टस स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां की पिच गेंदबाजों के लिए काफी अच्छी है। खासकर की यहां तेज गेंदबाजों को काफी सहायता मिलती है। हालांकि स्पिनर्स ने भी इस पिच पर काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। वहीं टॉस का प्रभाव इस मुकाबले में परी तरह से पड़ेगा। संभावना है कि मैच का नतीजा पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के पक्ष में चला जाए।
IND vs SA मैच के दौरान मौसम का हाल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकबके के दौरान मौसम की बात की जाए तो, ऑस्ट्रेलिया में इस समय काफी बारिश हो रही है। बारिश के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 की दो मुकाबले रद्द भी करे जा चुके हैं। साउथ अफ्रीका का ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला गया मैच भी बारिश के चलते रद्द किया गया था। हालांकि रविवार को पर्थ का मौसम क्रिकेट खेलने के लिए बहुत अच्छा नजर आ रहा है। हालांकि मैच के दौरान बादल छाए रहने वाले हैं। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक तापमान 7 डिग्री से लेकर 17 डिग्री तक रहेगा। 36 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलेगी। वहीं बारिश होने की संभावना 20 प्रतिशत है।
IND vs SA के बीच टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलते रहते हैं। कभी भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जाती है, तो कभी प्रोटियाज भारत दौरे के लिए आती है। वहीं टीम इंडिया ने प्रोटियाज के खिलाफ 24 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से 13 भारत ने जीते और 9 अफ्रीका ने। इन में से एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका।
इसके अलावा अगर भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के न्यूट्रल वेन्यू की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 4 मैच हो चुके हैं। न्यूट्रल वेन्यू में भारत ने तीन मैच जीते हैं और अफ्रीका ने एक। इन आंकड़ों के साथ 30 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में पलड़ा भारत का भारी नजर आ रहा है। हालांकि मैच के दौरान कुछ भी हो सकता है।
यहां देख सकते हैं दोनों टीमों के बीच की भिड़ंत
टी20 वर्ल्ड कप का प्रसारण पूरी दुनिया में किया जाएगा और कुछ अलग प्रसारक हैं जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मैचों का प्रसारण करेंगे। हालांकि भारत में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच (IND vs SA) का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं। ये मुकाबला रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। जबकि टॉस के लिए सिक्के शाम 4 बजे उछाला जाएगा।
IND vs SA मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत की संभावित प्लेइंग-XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-XI: क्विंटन डी कॉक (wk), टेम्बा बावुमा (c), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी।